Bigg Boss 18 Elimination: एक नहीं दो कंटेस्टेंट को लगेगा 440 वोल्ट का झटका, दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता?
सलमान खान (Salman Khan) के विवादित शो बिग बॉस सीजन 18 की टीआरपी बढ़ाने के लिए मेकर्स एक के बाद एक दांव खेल रहे हैं। कशिश-दिग्विजय के बाद जहां तीन वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई। इस हफ्ते सात कंटेस्टेंट पर नॉमिनेशन की तलवार लटकी है। जिसमें से इस हफ्ते एक नहीं बल्कि दो कंटेस्टेंट का पत्ता साफ होने वाला है। दर्शक किसे अब शो में नहीं देखना चाहते चलिए जानते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 18 में घरवालों के बीच के समीकरण हर दिन बदल रहे हैं। विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा जो बाहर से दोस्त थे, वह सलमान खान (Salman Khan) के विवादित शो में आने के बाद एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन बन चुके हैं। वहीं अविनाश मिश्रा और उनकी गैंग ईशा सिंह और एलिस कौशिक का भी अब 'मधुबाला' एक्टर पर भरोसा डगमगाने लगा है।
हर हफ्ते की तरह इस मंगलवार भी घर में नॉमिनेशन टास्क खेला गया, जहां होशियार बनने के चक्कर में टाइम गॉड रजत दलाल की वजह से तीन या चार नहीं, बल्कि एक साथ सात कंटेस्टेंट सीधा-सीधा घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए। नॉमिनेशन टास्क के बाद अब बिग बॉस इस वीकेंड पर घरवालों को एक और तगड़ा झटका देने वाले हैं। इस हफ्ते एक नहीं, बल्कि दो कंटेस्टेंट शो से एलिमिनेट हो जाएंगे।
कौन से दो कंटेस्टेंट बिग बॉस 18 को कहेंगे अलविदा
सलमान खान का शो अपने छठे हफ्ते में पहुंच चुका है और कुछ कंटेस्टेंट अब भी घर में अपना गेम नहीं दिखा पा रहे हैं। रजत दलाल (Rajat Dalal) के राज में इस हफ्ते जो घरवाले नॉमिनेट हुए उनमें दिग्विजय सिंह राठी, विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, एलिस कौशिक, चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा और कशिश कपूर का नाम शामिल है। इस रविवार को शो से एक का नहीं, बल्कि दो कंटेस्टेंट का सफर खत्म होने वाला है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: किचन बना युद्ध का मैदान, विवियन डीसेना के साथ इन घरवालों ने नए टाइम गॉड को ललकारा
बिग बॉस 18 तक ने अपने एक्स अकाउंट पर एलिमिनेशन की जानकारी शेयर करते हुए बताया है कि इस हफ्ते शो में डबल एविक्शन होने वाला है। एक कंटेस्टेंट शो से शनिवार और एक रविवार को आउट हो सकता है। उन्होंने कौन से दो कंटेस्टेंट आउट होंगे ये नहीं बताया, लेकिन ऑडियंस के अंदाजे के मुताबिक, इस हफ्ते शो से एलिस कौशिक और कशिश कपूर शो से एलिमिनेट होंगे।
Photo Credit- X Account
बिग बॉस 18 में अब बचे हैं टोटल इतने कंटेस्टेंट
बिग बॉस सीजन 18 में इस वक्त टोटल 19 कंटेस्टेंट हैं। दो हफ्ते पहले जहां कशिश कपूर और दिग्विजय सिंह राठी वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आए, तो वहीं छठे हफ्ते के खत्म होने से पहले ही तीन और हसीनाओं की घर में एंट्री हो चुकी है।
Photo Credit- Instagram
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर डॉ यामिनी मल्होत्रा, अदिति मिस्त्री और इडन रोज नए वाइल्ड कार्ड बनकर आए, जिसमें से इडन को एक स्पेशल पावर मिली।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: Vivian Dsena ने निकाली Karan Veer से दुश्मनी, पूल में दिया धक्का, किसे मिलेगा Time God टाइटल?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।