Bigg Boss 18 Nominations: यादों के कमरे में तैयार हुई नॉमिनेशन की गाड़ी, 7 कंटेस्टेंट्स में से कौन होगा बेघर?
Bigg Boss 18 Nominations बिग बॉस के घर में बगावत का चैप्टर खत्म ही नहीं हो रहा। कभी विवियन के टाइम गॉड बनने पर दिग्विजय घर के काम से तौबा कर लेते हैं तो कभी रजत नए टाइम गॉड को देख बौखला उठते हैं। इसी बीच घर में नॉमिनेशन टास्क होता है जिसमें घरवाले यादों कमरे में दिख रहे हैं। आगे क्या होता है जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 18 Nominations: बिग बॉस इस वक्त दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है। घरवालों की नोकझोंक देख दर्शक का भरपूर मनोरंजन हो रहा है। हाल ही में एलिस कौशिक घर से बेघर हुई हैं। अब कंटेस्टेंट्स के बीच मुकाबला और भी मजेदार होने वाला है। मेकर्स ने हाल ही में शो का प्रोमो जारी किया जिसमें इस हफ्ते का नॉमिनेशन टास्क दिखाया गया है। टास्क को देखकर लग रहा है कि बिग बॉस ने घरवालों की दोस्ती पर अटैक करने के लिए ऐसे इंतजाम किए हैं।
कंटेस्टेंट के लिए तैयार हुआ यादों का कमरा
नॉमिनेशन टास्क के लिए बिग बॉस दो-दो के पेयर में घरवालों को यादों के कमरे में भेजते हैं। उन दोनों सदस्यों को मिलकर गाड़ी पर बैठकर फैसला लेना है कि दोनों में से कौन गाड़ी से उतरेगा। जो भी गाड़ी से पहले उतरेगा वो इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो जाएगा।
View this post on Instagram
सबसे पहले इस टास्क को पूरा करने चुम(Chum Darang) और श्रुतिका(Shrutika Arjun) पहुंचते हैं। हालांकि दोनों एक दूसरे को बचाने की बात करती हैं। वहीं इसके बाद अविनाष और ईशा के बीच भी बातचीत होते दिखती है लेकिन वे अपने आप को सेफ करने की बात करते हैं। इनके विवियन शिल्पा को कहते दिखते हैं कि उनकी बातों में कोई लॉजिक नहीं होता।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: Vivian Dsena ने निकाली Karan Veer से दुश्मनी, पूल में दिया धक्का, किसे मिलेगा Time God टाइटल?
इन 7 कंटेस्टेंट से टकराई नॉमिनेशन की गाड़ी
टास्क के बाद बेघर होने के लिए 7 कंटेस्टेंट के नाम सामने आए हैं। इसमें पहला नाम अविनाश मिश्रा का है। इसके बाद तजिंदर सिंह बग्गा, सारा अरफीन खान, करणवीर मेहरा, कशिश कपूर, विवियन डीसेना और श्रुतिका अर्जुन इस हफ्ते की नॉमिनेशन लिस्ट में पहुंच गए हैं।
वहीं बात करें शो के पॉपुलर सदस्यों की तो पिछले हफ्ते के ट्रेंड के हिसाब से पहले नंबर पर रजत दलाल का नाम है। दूसरे नंबर पर विवियन डिसेना है, जो शुरुआत से ही शो के लाडले रहे हैं। तीसरी कंटेस्टेंट शिल्पा शिरोडकर हैं जिनका गेम दर्शक पसंद से देख रहे हैं। श्रुतिका अर्जुन चौथी सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट बताई जा रही हैं।
सारा ने अपने भूतिया अंदाज से कर दिया हैरान
इसके अलावा मेकर्स ने शो का एक और वीडियो शेयर किया है सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। ये वीडियो सारा का है जिसमें वो घरवालों को डराने के लिए डरावना गेटअप लेती हैं। सारा अंधेरे का फायदा उठाकर सबको डराना शुरू कर देती हैं।
Sara ne liya hai ek bhayaanak avtaar, aur wildcard entry Edin par hua uska pehla vaar. 🧙♀️
Dekhiye #BiggBoss18, Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun 9:30 baje, sirf #Colors aur @JioCinema par.@bellavita_org #Vaseline @Parle2020cookie #ChingsSecret #BlueHeavenCosmetics #Harpic… pic.twitter.com/7nGNQExRqd
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 25, 2024
पहले वो यामिनी मल्होत्रा के पास पहुंचती हैं और उनकी चादर को खींचते हुए आवाज निकालती हैं। यामिनी उन्हें देखकर बुरी तरह डर जाती हैं और जोर से चिल्लाने लगती हैं।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: 'मैं क्यों डरूं,' Salman Khan ने 26 साल पुराने पुलिस स्टेशन के वायरल वीडियो पर किया रिएक्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।