Bigg Boss 18: ‘बर्दाश्त की हद होती है’ करण-शिल्पा पर भड़के Salman Khan, दोनों को लगाई लताड़
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) लगातार सुर्खियों में हैं। सलमान खान वीकेंड का वार एपिसोड में कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाते हैं। इस बार भाईजान के निशाने पर करणवीर मेहरा और शिल्पा आने वाले हैं। इसका अंदाजा अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो वीडियो से लग गया है। चलिए जानते हैं कि दोनों की किन हरकतों की वजह से सलमान को गुस्सा आ गया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 18 में रोजाना नए ट्विस्ट देखने को मिलते हैं। वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री के बाद रियलिटी शो में एलिमिनेशन का दौर शुरू हो गया। अदिति मिस्त्री के बाहर होने के बाद अब वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते नजर आएंगे। भाईजान का गुस्सा करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर के ऊपर फूटने वाला है। आइए जानते हैं कि दोनों की किन हरकतों से सलमान खान परेशान हो गए हैं।
बिग बॉस हाउस में कंटेस्टेंट्स के बीच रिश्तों का समीकरण लगातार बदलता रहता है। झगड़े के बाद भी कुछ सदस्य हर सीजन में एक-दूसरे के साथ नजर आते हैं। बीते कुछ सप्ताह से शिल्पा शिरोडकर और करणवीर मेहरा का रिश्ता सबसे ज्यादा चर्चा में बना हुआ है। करण अक्सर शिल्पा की अलग-अलग बातों पर नाराजगी जाहिर करते हैं। अब सलमान खान दोनों के रिश्ते पर वीकेंड का वार एपिसोड में बात करते नजर आएंगे।
शिल्पा की कन्फ्यूजन पर सलमान ने उठाए सवाल
कलर्स टीवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम पर नया प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है, जो वीकेंड का वार एपिसोड से जुड़ा हुआ है। इसकी शुरुआत में ही शो के होस्ट सलमान कहते हैं कि 'शिल्पा आपके रिश्तों में कन्फ्यूजन देखने को मिल रही है। आपके पसंदीदा करण है या विवियन है। वैसे तो शिल्पा फेयर हैं, लेकिन जब करण नॉमिनेट होता है तो आपकी फेयरनेस नजर नहीं आती है।
Photo Credit- Instagram
करण को इस बात पर लगाई फटकार
सलमान ने करण से कहा, 'करण बर्दाश्त करने की एक हद होती है, अब मुझे ऐसा लगता है कि वो खत्म होने जा रही है। ये जो शिल्पा का फैसला था, ईशा के फेवर में ज्यादा था या करण के खिलाफ। इस बात से करण को बुरा लगा और निराश हो गए, क्योंकि एक और बार शिल्पा ने उन्हें धोखा दिया।' करण ने जवाब दिया कि उन्हें बहुत बुरा लगा था। अगर उनके लिए दोस्ती ऊपर नहीं है तो मैं उन्हें अपना दोस्त नहीं मानता हूं।
View this post on Instagram
शिल्पा भी बीच में बोलते हुए कहती हैं कि इसे बहुत चीजें बुरी लगती हैं। इस बात को सुनने के बाद सलमान खान को गुस्सा आ जाता है और उन्होंने कहा, 'आप दोनों एक रेस में हो, महान बनने की रेस में। आप दोनों देवी और देवता हैं और यह बिग बॉस का मंदिर है।' सलमान खान ने करण से टाइम गॉड टास्क से जुड़ा सवाल पूछते हुए भी शिल्पा के साथ उनकी दोस्ती पर सवाल खड़े किए। प्रोमो वीडियो को देखने के बाद अनुमान लगाया जा सकता है कि अपकमिंग एपिसोड बेहद दिलचस्प होने वाला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।