Bigg Boss 18 Elimination: शॉकिंग! इस कंटेस्टेंट का ट्रॉफी उठाने का सपना रह गया अधूरा, अचानक हुआ शो से बाहर
बिग बॉस 18 अब अपने पीक पर है ऐसे में हर हफ्ते किसी न किसी कंटेस्टेंट की जर्नी शो से खत्म होनी है। राशन के चक्कर में इस हफ्ते की टाइम गॉड श्रुतिका ने सभी घरवालों को नॉमिनेशन में डाल दिया था। अब बिग बॉस के घर में इस हफ्ते का पहला एलिमिनेशन हो चुका है। जो सदस्य घर से बेघर हुआ है उसका नाम सुनकर आपका दिल टूट जाएगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 18 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है, क्योंकि अब कंटेस्टेंट को अपनी जी-जान लगाकर एक गेम खेलना होगा। एक चूक और उनका ट्रॉफी का सपना चकनाचूर। 19 जनवरी 2025 को इस शो का ग्रैंड फिनाले होने वाला है, ऐसे में ये साफ है कि अब हर हफ्ते किसी न किसी कंटेस्टेंट की जर्नी सलमान खान के शो से खत्म होने वाली है।
इस हफ्ते श्रुतिका अर्जुन ने काफी स्मार्ट गेम खेला, जिसकी वजह से वह टाइम गॉड बन गईं। पावर हाथ में आने के बाद वह न सिर्फ 11वें हफ्ते, बल्कि 13वें हफ्ते तक के लिए सुरक्षित हो गईं, यानी कि कोई भी घरवाला उन्हें नॉमिनेट नहीं कर सकता है। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए श्रुतिका को छोड़कर सभी नॉमिनेट थे। तजिंदर सिंह बग्गा (Tajinder Singh Bagga) के बाद इस हफ्ते एक ऐसा शॉकिंग एलिमिनेशन हुआ है, जो फैंस के लिए भी डाइजेस्ट करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
बिग बॉस में बीते दिन के इस टास्क की वजह से आई सबकी शामत
बीते दिन बिग बॉस ने बहुत ही स्मार्ट गेम खेला। उन्होंने राशन के टास्क के साथ-साथ ही घरवालों का नॉमिनेशन भी करवाया। उन्होंने एक पूल बनवाया, जिस पर सभी नॉमिनेशन कंटेस्टेंट की फोटोज लगी थीं। बिग बॉस ने एक सेफ सदस्य और एक नॉमिनेटेड सदस्य की जोड़ी बनाई। उन्होंने टाइम गॉड श्रुतिका को राशन लेने की जिम्मेदारी थी और ये हक दिया कि वह किसे बुलाकर तस्वीरों में फेर बदल करना चाहेंगी।
यह भी पढ़ें: बाहर जाते ही क्या Karanveer के मामा से मिले हैं Tajinder Bagga? बिग बॉस के घर में बताया था सफाई वाला
अगर कोई सेफ सदस्य किसी नॉमिनेट कंटेस्टेंट को बचाना चाहता है, तो वह उसकी जगह रखे किसी और सदस्य जो इस हफ्ते सुरक्षित था, उसकी फोटो लगा सकता है। घरवालों ने भी खूब फेर बदल की। हालांकि, बाद में जब श्रुतिका राशन के लिए बिग बॉस से कैमरे के सामने खड़े होकर मिन्नतें करती हुई दिखाई दीं, तो उन्होंने सभी घरवालों को नॉमिनेशन में डाल दिया।
View this post on Instagram
इस हफ्ते हुआ सबसे ज्यादा शॉकिंग एलिमिनेशन
बिग बॉस की हर अपडेट देने वाले एक एक्स पेज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये जानकारी शेयर करते हुए बताया कि इस हफ्ते शो से जो कंटेस्टेंट एलिमिनेट हुआ है, वह हैं दिग्विजय सिंह राठी। बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आए, दिग्विजय सिंह राठी कैसे बाहर हुए ये तो आज आने वाले एपिसोड में पता लगेगा, लेकिन उनके एविक्शन से लोगों में काफी गुस्सा है।
Photo Credit- x account
एक यूजर ने लिखा, "ये बहुत ही शॉकिंग है कि मेकर्स ने ये प्लॉटिंग सिर्फ दिग्विजय सिंह को निकालने के लिए कर रहे थे। पूरे सीजन में उसे जबरदस्ती टार्गेट बनाया गया। अगर आपको यही करना था, तो उन्हें वाइल्ड कार्ड एंट्री बनाकर क्यों लाए"। दूसरे यूजर ने लिखा, "यामिनी मल्होत्रा को जाना चाहिए था, लेकिन जानबूझकर दिग्विजय को निकाला गया"। आपको बता दें कि ऑडियंस को ये पूरी उम्मीद थी कि वह इस सीजन के टॉप 5 में होना डिजर्व करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।