Bigg Boss 18: Eisha Singh को ये क्या बोल गए Avinash Mishra, एक्ट्रेस के परिवार वालों को करने पड़ेंगे कान बंद?
दो महीने के बाद फाइनली सलमान खान (Salman Khan) के विवादित शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में प्यार की हवा चली है। ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा की क्लोजनेस लगातार बढ़ रही है। हाल ही में अविनाश ईशा पर प्यार बरसाने के चक्कर में इस कदर बह गए कि उन्होंने एक्ट्रेस के सामने कुछ ऐसा बोला जिससे वह थोड़ी अनकम्फर्टेबल हो गईं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस के कंटेस्टेंट तीन महीने से ज्यादा का समय एक साथ बिताते हैं, ऐसे में उनके बीच में नजदीकियां बढ़ना आम बात है। हालांकि, इस सीजन में अपनी बाहरी दुनिया की छवि की परवाह करते हुए कोई भी कंटेस्टेंट अपने प्यार का इकरार और फीलिंग जाहिर नहीं कर रहा है। कहते हैं न 'इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपते', कुछ ऐसा ही हुआ है ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के साथ, जिन्होंने एक-दूसरे के लिए अपने एहसासों को दबाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह उसमें कामयाब नहीं हो पाए।
अविनाश मिश्रा ने तो ईशा को पहले ही बता दिया था कि वह उनके लिए क्या हैं, लेकिन एक्ट्रेस अपनी फीलिंग्स को जाहिर नहीं कर रही थीं। जब कॉफी टास्क में अविनाश-चुम दरांग के नजदीक गए, तो ईशा काफी जल-भुन गईं। हालांकि, अब अविनाश ने नेशनल टीवी पर ईशा को कुछ ऐसा बोल दिया है, जिसे सुनकर एक्ट्रेस के मम्मी-पापा भी तौबा-तौबा बोलेंगे।
ईशा के प्यार में बहकर शब्दों पर काबू नहीं रख पाए अविनाश मिश्रा
सलमान खान के वीकेंड के वार में बोलने के बाद अब अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह खुलकर एक-दूसरे से बातें कर रहे हैं। अगर अविनाश किसी भी और लड़की के नजदीक गए, तो ईशा के मन में वह जलन साफ दिखाई दी। हालांकि, अब बातों ही बातों में अविनाश ने नेशनल टीवी पर ईशा सिंह को 'वाइल्ड' कह दिया है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: टूट गया शिल्पा शिरोडकर के सब्र का बांध, Karanveer Mehra संग मिलकर किया Vivian Dsena को परेशान
दरअसल, बीते एपिसोड में ईशा सिंह जब किचन में चाय का बर्तन धुल रहे अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) से वह उस बर्तन लेती हैं, तभी अचानक वह एक्ट्रेस को कहते हैं कि तुम आजकल बहुत वाइल्ड हो गई हो। अविनाश की इस बात को सुनकर ईशा थोड़ी अनकम्फर्बेल दिखाई दीं और उन्होंने कहा कि थोड़ा संभाल कर बोल, मेरे मम्मी-पापा भी शो देख रहे हैं, उन्हें कैसा फील होगा।

Photo Credit- Instagram
करणवीर और चुम दरांग की केमिस्ट्री जीत रही है लोगों का दिल
ईशा सिंह अपने को-कंटेस्टेंट अविनाश को ये कह चुकी हैं कि तेरे लिए सिर्फ मैं हूं। इन दोनों के अलावा घर में करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) और चुम दरांग की करीबियां भी बढ़ रही हैं। जब वीकेंड के वार में सलमान खान ने चुम से पूछा था, तो उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि वह करणवीर मेहरा को पसंद करती हैं, लेकिन बाहर उनका 10 साल का एक अनसुलझा रिश्ता है।

Photo Credit- Instagram
बीते दिन टाइम गॉड टास्क में करणवीर मेहरा गेम में चुम दरांग को जिताना चाहते थे, लेकिन कशिश और एडिन दोनों ही श्रुतिका को सपोर्ट कर रहे थे, जिसके बाद आखिरकार करणवीर को भी हार माननी पड़ी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।