Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18: टूट गया शिल्पा शिरोडकर के सब्र का बांध, Karanveer Mehra संग मिलकर किया Vivian Dsena को परेशान

    Updated: Thu, 19 Dec 2024 04:59 PM (IST)

    बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में इन दिनों विवियन डीसेना (Vivian Dsena) और शिल्पा के रिश्तों में तनाव बढ़ता जा रहा है। दोनों के बीच की आपसी बहस का असर घर में होने वाले टास्क में भी देखने को मिलता है। अब लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है जिसमें देखने को मिल रहा है कि शिल्पा के सब्र का बांध टूट गया है।

    Hero Image
    शिल्पा शिरोडकर का टूटा विवियन पर गुस्सा (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस में घरवालों के बीच दोस्ती और दुश्मनी का रिश्ता देखने को मिलता है। सलमान खान के शो में दोस्ती की परख नॉमिनेशन टास्क में होती है। आमतौर पर कंटेस्टेंट्स अपने करीबी दोस्तों को इस टास्क में घर से बेघर होने से बचाने की कोशिश करते हैं, लेकिन बिग बॉस 18 में घरवालों के बीच समीकरण लगातार बदल रहे हैं। अपकमिंग एपिसोड में सुरक्षित कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में से किसी को सेफ करने का मौका मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवियन डीसेना इन दिनों सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में उनकी पत्नी नौरान अली वीकेंड का वार एपिसोड में आई थीं और उन्होंने करणवीर के बारे में कुछ खुलासे किए, जिनके बारे में जानकर खुद एक्टर हैरान नजर आए थे। इसके बाद ही उन्होंने करण और शिल्पा से दोस्ती तोड़ ली थी। अब बिग बॉस घरवालों के साथ गेम खेलते नजर आएंगे, जिसमें शिल्पा और करण विवियन के फैसले पर सवाल खड़े करते नजर आए।

    विवियन ने किया यामिनी मल्होत्रा को सेफ

    बिग बॉस ने सुरक्षित कंटेस्टेंट्स को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए सदस्यों में से किसी को बचाने का मौका दिया। इस दौरान विवियन डीसेना ने यामिनी मल्होत्रा को बचाते हुए सारा आरफीन खान को नॉमिनेट कर दिया। इसका कारण देते हुए उन्होंने बताया कि सारा बेवजह शोर मचाती हैं और कभी भी मुद्दे की बात नहीं करती हैं। यही कारण है कि मैं उन्हें नॉमिनेट करना चाहता हूं। गौर करने की बात है कि विवियन अगर चाहते तो यामिनी की जगह शिल्पा का नाम भी दे सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: धोखेबाज निकली Shrutika Arjun? टाइम गॉड बनते ही दोस्त Chum Darang की दी बलि

    शिल्पा शिरोडकर का फूटा गुस्सा

    विवियन के फैसले से शिल्पा नाराज नजर आई और उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा कि आपने यामिनी को सेफ किया है। इससे पता चल रहा है कि आप पूरी तरह से कन्फ्यूजिंग हो। इतना सुनते ही, विवियन भी सवाल कर बैठते हैं कि मैंने यामिनी को बचाया तो आपको क्या प्रॉब्लम है। शिल्पा ने गुस्से में जवाब देते हुए कहा कि मुझे यामिनी नहीं, आपके फैसले से दिक्कत है। आपने 70 दिन के रिश्ते की तुलना 20 दिन के रिश्ते से की है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    शिल्पा को सपोर्ट करते नजर आए करणवीर मेहरा

    बिग बॉस 18 के बीते कुछ एपिसोड से करण और विवियन को एक-दूसरे के खिलाफ देखा जा रहा है। प्रोमो में देखने को मिला कि शिल्पा के समर्थन में करणवीर खड़े हो गए। उन्होंने कहा, विवियन ने यामिनी को बचाया है क्योंकि वह डर गया है। इसका जवाब देते हुए विवियन ने कहा कि आपको मेरी तरफ से कोई निर्णय लेने की आवश्यका नहीं है। हम दोनों के विचार मेल नहीं खाते हैं और आपके सुझाव मेरे किसी काम के भी नहीं है। 

    ये भी पढ़ें- क्या Abhishek Malhan पैसे देकर करवा रहे हैं Jiya Shankar को बदनाम? एक्ट्रेस ने दे डाली ये धमकी