Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कुंडली भाग्य' के करण लूथरा हैं Bigg Boss 18 के सबसे महंगे कंटेस्टेंट? फीस जानकर दांतों तले दबा लेंगे उंगलियां

    Updated: Fri, 13 Sep 2024 06:35 PM (IST)

    पॉपुलर टीवी एक्टर धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) के रियलिटी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में आने की उम्मीद है। वह पहले भी इस शो के लिए अप्रोच किए जा चुके हैं। कहा जा रहा है कि 18वें सीजन में आने के लिए धीरज धूपर ने मेकर्स की जेब ढीली कर दी है। वह पूरे सीजन के लिए इतनी फीस ले रहे हैं।

    Hero Image
    बिग बॉस 18 में आ सकते हैं धीरज धूपर। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 शुरू होने के बहुत करीब है। अगले महीने यह टीवी पर दस्तक दे सकता है। शो ऑन-एयर होने से पहले चर्चा बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स को लेकर हो रही है। इस बार टेलीविजन इंडस्ट्री के कई नामी सितारे नजर आएंगे, जिनमें से एक धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) भी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुंडली भाग्य में करण लूथरा का किरदार निभाकर मशहूर हुए धीरज धूपर को लेकर कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि वह बिग बॉस 18 का हिस्सा बनेंगे। बिग बॉस की टीम के साथ उनकी बातचीत चल रही थी। उन्हें इससे पहले भी कई बार बिग बॉस के ऑफर मिल चुके थे, लेकिन इस बार वह शो का हिस्सा बनने के लिए एक्साइटेड बताए जा रहे हैं।

    बिग बॉस 18 में आएंगे धीरज धूपर

    न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, धीरज धूपर बिग बॉस 18 के लिए लगभग फाइनल हो गए हैं। अभी उनके और मेकर्स के बीच पैसे को लेकर बातचीत हो रही है। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि पिछले सीजन में भी धीरज धूपर को कॉन्टैक्ट किया गया था, लेकिन वह हिस्सा नहीं बने। मगर अब उन्होंने बिग बॉस में आने का मन बना लिया है।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 में नजर आ सकता है ये एक्स कंटेस्टेंट? सारे सीजन से इस बार अलग होगी शो की थीम

    Dheeraj Dhoopar

    कितनी फीस ले रहे धीरज धूपर?

    धीरज धूपर एक दशक से ज्यादा टीवी पर राज कर रहे हैं, ऐसे में बिग बॉस 18 में आने से ऑडियंस की खुशी सातवें आसमान पर होगी, लेकिन मेकर्स को अपनी जेब खूब ढीली करनी पड़ सकती है। कहा जा रहा है कि बिग बॉस धीरज को लगभग 4-5 करोड़ रुपये फीस में फाइनलाइज कर रहा है। अगर यह डील फाइनल हो जाती है तो वह बिग बॉस 18 के सबसे महंगे कंटेस्टेंट हो सकते हैं।

    बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स

    बिग बॉस 18 के कन्फर्म कंटेस्टेंट लिस्ट अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन किन-किन लोगों को शो के लिए अप्रोच करने की खबर है, जानिए यहां...

    • जान खान
    • मीरा देवस्थले
    • सुरभि ज्योति
    • कनिका मान
    • शहीर शेख
    • समीरा रेड्डी
    • दीपिका आर्या
    • सोमी अली
    • अंजलि आनंद
    • अर्जुन बिजलानी
    • मानसी श्रीवास्तव
    • सुनील कुमार

    माना जा रहा है कि बिग बॉस का 18वां सीजन 5 अक्टूबर से शुरू हो सकता है। सलमान खान के साथ एक्स कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक भी होस्ट के रूप में नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 में दो धाकड़ लोगों का हुआ स्वागत, सोशल मीडिया पर अपने जलवे से उड़ाए हैं सलमान खान के भी होश!