Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18: सलमान खान के शो में बवाल मचाएंगे 'कुंडली भाग्य' के करण लूथरा, कई बार ठुकरा चुके हैं ऑफर?

    Updated: Sun, 01 Sep 2024 10:26 AM (IST)

    Bigg Boss जल्द ही 18वें सीजन के साथ टीवी पर वापसी करने जा रहा है। अभी तक प्रीमियर डेट या फिर कंटेस्टेंट लिस्ट की घोषणा नहीं की गई है लेकिन फिर भी शो इन दिनों काफी चर्चा बटोर रहा है। बिग बॉस 18 के हिस्सा बनने वाले कई कंटेस्टेंट्स का नाम सामने आ रहा है जिसमें एक टीवी एक्टर का नाम भी जुड़ गया है।

    Hero Image
    सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में टीवी एक्टर की एंट्री। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) शुरू होने से पहले ही चर्चाओं में आ गया है। शो को शुरू होने में अभी वक्त है, लेकिन शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम सुर्खियां बटोर रहा है। सलमान खान (Salman Khan) के शो में एक और अभिनेता के एंट्री होने के कयास लग रहे हैं। यह वह अभिनेता है, जिसे कई बार बिग बॉस के लिए अप्रोच किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शोज में से एक है। पिछले साल 17वां सीजन आया था, जिसकी ट्रॉफी मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने जीती थी। पिछले महीने ही बिग बॉस सीजन ओटीटी 2 खत्म हुआ है जिसकी विनर सना मकबूल बनी हैं। अब सभी की निगाहें बिग बॉस 18 पर है।

    बिग बॉस 18 का हिस्सा बनेंगे धीरज धूपर?

    बिग बॉस के 18वें सीजन में अब तक कई पॉपुलर स्टार्स का नाम आ चुका है। अब एक नाम टीवी इंडस्ट्री से भी जुड़ गया है। टीवी के जाने-माने अभिनेता धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) के शो में आने की चर्चा हो रही है। ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कई सालों से बिग बॉस के लिए धीरज धूपर को अप्रोच किया जा रहा है, लेकिन बात नहीं बन रही। मेकर्स उम्मीद कर रहे हैं कि इस सीजन के लिए धीरज हामी भर दें। हालांकि, अभी तक ऑफिशियली मेकर्स या एक्टर की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। 

    यह भी पढ़ें- 'बिग बॉस का बुरा हाल होने वाला', Salman Khan के Bigg Boss 18 होस्ट न करने की खबरों पर बोलीं एक्ट्रेस

    Dheeraj Dhoopar

    कुंडली भाग्य से फेमस हुए धीरज

    मात-पिता के चरणों में स्वर्ग टीवी सीरियल से डेब्यू करने वाले अभिनेता धीरज धूपर को पॉपुलैरिटी डेली सोप कुंडली भाग्य से मिली। वह करण लूथरा बनकर घर-घर में मशहूर हो गए। 2022 में धीरज ने शो को अलविदा कह दिया था। वह झलक दिखला जा 10, शेरदिल शेरगिल और सौभाग्यवती भव: जैसे शोज में नजर आए। इन दिनों वह टीवी सीरियल रब से है दुआ में सुभान सिद्दीकी की भूमिका निभा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 इस दिन से होगा शुरू, नजर आएंगे ये कंटेस्टेंट्स, होस्ट सलमान खान की होगी वापसी?