Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18 इस दिन से होगा शुरू, नजर आएंगे ये कंटेस्टेंट्स, होस्ट सलमान खान की होगी वापसी?

    Updated: Thu, 29 Aug 2024 12:24 PM (IST)

    बिग बॉस शो का हर सीजन चर्चा में बना रहता है। शो के लाइमलाइट में बने रहने की और कोई वजह हो न हो लेकिन कंटेस्टेंट्स एक दूसरे से झगड़े और घर के अंदर पनपने वाले रिश्ते को लेकर हमेशा सुर्खियां बटोरता रहता है। अब बिग बॉस 18 की चर्चा शुरू हो गई है। इस कड़ी में एक नजर डालेंगे कंटेस्टेंट्स की संभावित लिस्ट और रिलीज डेट पर।

    Hero Image
    बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट्स की संभावित लिस्ट

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इंडिया के सबसे कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो में से एक 'बिग बॉस' शो की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। सिर्फ यूथ ही नहीं, बल्कि उम्रदराज लोगों के बीच भी इस शो की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। कुछ महीने पहले ही 'बिग बॉस ओटीटी 3' खत्म हुआ, जिसके बाद अब 'बिग बॉस 18' की चर्चा तेज हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बिग बॉस 18' के लिए अब तक कई नाम सामने आ चुके हैं। इनमें स्पिरिचुअल लीडर अनिरुद्धाचार्य महाराज से लेकर टीवी की मशहूर हस्तियों का नाम भी शामिल है। फैंस को शो के अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार है, इस बीच एक नजर डालेंगे कंटेस्टेंट्स की टेंटेटिव लिस्ट पर और साथ ही ये भी कि बिग बॉस 18 कब से शुरू सकता है।

    'मेरे कल्चर के अनुसार नहीं है शो'

    'बिग बॉस 18' के लिए अनिरुद्धाचार्य महाराज को अप्रोच किया गया। हालांकि, उन्होंने शो करने से इंकार कर दिया। उनका कहना है कि इस शो के लिए उन्हें करोड़ों ऑफर हुए, लेकिन इसे मना करने का कारण यह है कि ये शो उनके कल्चर के अनुसार नहीं है। बिग बॉस वह प्रोग्राम है, जहां गालियों का इस्तेमाल करने वाले लोग रहते हैं। वह कल्चर्ड लोग नहीं हैं। इसलिए मेरा वहां जाना उचित नहीं होगा। मैंने शो का ऑफर रिजेक्ट कर दिया।

    इन कंटेस्टेंट्स को किया गया है अप्रोच

    अनिरुद्धाचार्य महाराज के अलावा टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम को भी अप्रोच किया गया। उन्होंने साफ कर दिया कि वह इस अफवाह के कारण एक शो से हाथ धोने वाले थे। वह 'बिग बॉस 18' का हिस्सा नहीं होंगे। उनके अलावा जिन्हें अप्रोच किया गया है, उनके नाम ये रहे-

    • समीरा रेड्डी
    • सुनील कुमार 
    • कशिश कपूर
    • जियान सैफी
    • पूजा शर्मा
    • डॉली चायवाला
    • दिग्विजय सिंह राठौड़
    • फैसल शेख
    • शीजान खान
    • दलजीत कौर
    • दीपिका आर्या
    • नुसरत जहां
    • एलिस कौशिक
    • सुरभी ज्योति
    • करण पटेल
    • ईशा कोपिकर

    कब से शुरू होगा शो?

    'बिग बॉस 18' की ऑफिशियल डेट सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसे कयास लगाए गए हैं कि शो 5 अक्टूबर से शुरू होगा। शो जियो सिनेमा ऐप और कलर्स चैनल पर देखा जा सकेगा। बहरहाल, शो जब भी शुरू हो। फैंस इस सीजन में अपने फेवरेट होस्ट सलमान खान (Salman Khan) को देखने की वापसी के इंतजार में हैं।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: चंदेरी में आतंक मचाने के बाद अब बिग बॉस के घर में आएगा Stree 2 का सरकटा, लेकिन बस एक प्रॉब्लम