Bigg Boss 17 Captain: ये कंटेस्टेंट बना घर का पहला कैप्टन, विक्की भैया भी इनके आगे नहीं चला पाएंगे शातिर दिमाग
Bigg Boss 17 Captain बिग बॉस सीजन 17 को ऑनएयर हुए डेढ़ महीने से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन फैंस की यही शिकायत थी कि सीजन में कैप्टेंसी टास्क कब होगा। अब मेकर्स ने फैंस की इस दिली तमन्ना को पूरा कर दिया है क्योंकि सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 17 का पहला कैप्टन मिल चुका है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 17 Captain: बिग बॉस सीजन 17 में फैंस कब से इस पल का इंतजार कर रहे थे कि घर में कोई टास्क खेला जाए। सलमान खान के शो को ऑनएयर हुए डेढ़ महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन इस शो में नॉमिनेशन के अलावा अब तक कंटेस्टेंट्स ने एक भी टास्क ढंग से नहीं खेला है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर फैंस ने शिकायत भी की।
टास्क न होने की वजह से लोगों ने सलमान खान के शो को बोरिंग तक बता दिया। लेकिन बिग बॉस अपने फैंस को नाराज कर दें ऐसा कैसे हो सकता है। हाल ही में बिग बॉस के घर में एक टास्क खेला गया, जिसके बाद घर को उनका पहला कैप्टन मिला।
ये कंटेस्टेंट बना घर का पहला कैप्टन
ये तो सब जानते हैं कि बिग बॉस के घर में कैप्टन बनना कितना मायने रखता है। जिसके हाथ में कैप्टेंसी की पावर आती है, वह एक हफ्ते के लिए सुरक्षित हो जाता है। बिग बॉस 17 में ये पावर आई है घर के सबसे लोकप्रिय कंटेस्टेंट मुनव्वर फारुकी के पास। स्टेंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी बिग बॉस 17 के पहले कैप्टन बिग बॉस द्वारा घोषित किये गए।
यह भी पढ़ें: Munawar Faruqui ने मनारा चोपड़ा को नेशनल टीवी पर कही ऐसी बात, खुला रह गया इन कंटेस्टेंट का मुंह
दरअसल बिग बॉस ने घरवालों को पहला कैप्टेंसी टास्क दिया था। जिसमें हर कोई ये कोशिश कर रहा था कि वह इस टास्क को जीतकर ये खिताब हासिल कर सके और अगले वीक नॉमिनेशन से सुरक्षित हो सके। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुनव्वर फारुकी ने ये कैप्टेंसी टास्क जीता।
यूजर्स ने पूछा अब इसे कैसे हैंडल करोगे
बिग बॉस सीजन 17 में मुनव्वर फारुकी चार बार 'किंग' का खिताब जीत चुके हैं। वैसे तो बिग बॉस के इस सीजन में अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन अपना शातिर दिमाग चलाने से पीछे नहीं रहते, लेकिन मुनव्वर को अपने हिसाब से घुमाना उनके लिए थोड़ा मुश्किल होता है।
मुनव्वर फारुकी के कैप्टन बनने के बाद एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "अब देखने में मजा आएगा कि ये अभिषेक कुमार को कैसे हैंडल करेगा"। दूसरे यूजर ने लिखा, "मनारा को आउट करके ये कैप्टन बना है। मनारा टॉप 2 में थी"।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।