Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 17 Elimination: बचते-बचाते आखिरकार आ ही गया इस कंटेस्टेंट का नंबर, सलमान के शो को बोलेगा बाय-बाय?

    Bigg Boss 17 Elimination बिग बॉस सीजन 17 अब एक ऐसे पड़ाव पर चुका है जहां हर हफ्ते कोई न कोई कंटेस्टेंट सलमान खान के शो से बेघर हो रहा है। पिछले हफ्ते इस शो से सना रईस खान एविक्ट हो गयी थीं। अब हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके बाद विक्की जैन अभिषेक कुमार खानजादी और नील भट्ट में से ये सेलिब्रिटी शो को अलविदा कह देगा।

    By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Tue, 12 Dec 2023 05:38 PM (IST)
    Hero Image
    बिग बॉस 17 से इस बार ये कंटेस्टेंट होगा बाहर / फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 17 Elimination: सलमान खान का विवादित शो अब एक दिलचस्प मोड़ ले चुका है। हर कंटेस्टेंट गेम में आगे बढ़ने के लिए एड़ी से चोटी का दम लगा रहा है। हर हफ्ते की तरह इस वीक भी बिग बॉस 17 में नॉमिनेशन टास्क खेला गया, जिसमें अभिषेक कुमार, विक्की जैन, खानजादी घरवालों के निशाने पर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा नील भट्ट को अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन की तरफ से पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट किया गया। बीते हफ्ते सना रईस खान इस शो से एलिमिनेट हुई थीं। अब हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके बाद इन चारों में से एक और कंटेस्टेंट की जर्नी बिग बॉस 17 में खत्म होने वाली है।

    इस कंटेस्टेंट की सलमान खान के शो में जर्नी होगी खत्म

    बिग बॉस 17 में अब हर हफ्ते किसी न किसी कंटेस्टेंट का सफर खत्म हो रहा है। अब द सियासत डेली की मानें तो विक्की जैन और अभिषेक कुमार इस हफ्ते सुरक्षित हैं, क्योंकि उन दोनों को सबसे ज्यादा वोट्स मिले हैं। यानी कि इन दोनों कंटेस्टेंट के अलावा जो बॉटम 2 में कंटेस्टेंट हैं, उनके नाम हैं नील भट्ट और खानजादी।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Wild Card: बिग बॉस का ये एलिमिनेटेड कंटेस्टेंट वापसी के लिए तैयार, घरवालों की उल्टी गिनती हुई शुरू?

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, नील भट्ट और खानजादी इस हफ्ते बॉटम 2 में हो सकते हैं, क्योंकि दोनों का गेम विक्की जैन और अभिषेक की तुलना में दर्शकों को काफी कमजोर लग रहा है। ऑनलाइन वोटिंग पोल्स एक अनुसार टीवी एक्टर और ऐश्वर्या शर्मा के पति नील भट्ट इस हफ्ते सलमान खान के शो से एविक्ट हो सकते हैं। हालांकि, खानजादी या नील कौन शो से जाएगा, ये तो वीकेंड के वार में ही पता चलेगा"।

    हर दिन बिग बॉस 17 में बदल रहे हैं रिश्ते

    बिग बॉस 17 में घरवाले तो तीन अलग-अलग मकानों में बंट ही गए हैं, लेकिन इसके अलावा बायस्ड सीजन होने की वजह से बिग बॉस भी खुलकर कंटेस्टेंट का फेवर करते हुए नजर आ रहे हैं।

    अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का रिश्ता बिग बॉस 17 में हर पल बिगड़ता हुआ नजर आ रहा है, तो वहीं अब अभिषेक ने भी ईशा मालवीय के कैरेक्टर पर कीचड़ उछाला, जिसकी वजह से उन्हें वीकेंड के वार में सलमान खान से डांट भी पड़ी।

    यह भी पढ़ें: मुश्किल में अंकिता की शादी? विक्की ने कही ऐसी बात कि फूट-फूट कर रोईं एक्ट्रेस, फैंस बोले- हमेशा बेइज्जत करता है