Munawar Faruqui ने मनारा चोपड़ा को नेशनल टीवी पर कही ऐसी बात, खुला रह गया इन कंटेस्टेंट का मुंह
Bigg Boss 17 Munawar Faruqui मुनव्वर फारुकी बिग बॉस सीजन 17 के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट में से एक हैं वह जो भी करते हैं वो उनके फैंस को खूब भाता है। हाल ही में मुनव्वर ने सबके सामने मनारा चोपड़ा को लेकर ऐसी बात कही जिसे सुनकर अंकिता लोखंडे से लेकर ईशा मालवीय और अन्य सदस्यों का मुंह खुला रह गया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मुनव्वर फारुकी को बिग बॉस 17 में उनके सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए दर्शक काफी पसंद करते हैं। बिना किसी से हाथापाई किये और बात को बतंगड़ बनाए बिना ही वह आगे बढ़ रहे हैं, उनका ये अंदाज दर्शकों को खूब भा रहा है।
पिछले कुछ समय से मनारा चोपड़ा की दोस्ती और विक्की जैन को फॉलो करने की वजह से स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी काफी अपने गेम से भटके हुए लग रहे थे।
हालांकि, बीते हफ्ते सलमान खान ने वीकेंड के वार में आकर उन्हें ऐसा नींद से जगाया कि इस हफ्ते मुनव्वर ने अपने गेम को एक लेवल अप किया और मनारा चोपड़ा को सबके सामने ऐसी बात कही, जिसे सुनकर अन्य कंटेस्टेंट हैरान रह गए।
मुनव्वर ने सबके सामने उड़ाई मनारा चोपड़ा की खिल्ली
मुनव्वर फारुकी बिग बॉस 17 में कई मौकों पर खानजादी से लेकर विक्की तक की जुबान अपने ही शायराना अंदाज में बंद करते हुए नजर आ चुके हैं। सलमान खान भी हर हफ्ते उनसे एक शायरी बोलने के लिए कहते हैं। अब बिग बॉस ने खुलेआम मुनव्वर फारुकी को ये मौका दिया कि वह घरवालों को रोस्ट कर सकें।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: सना रईस खान ने खोली पोल, कहा- येड़ा बनकर पेड़ा खा रही हैं मनारा, विक्की जैन को बताया धोखेबाज
हाल ही में मेकर्स ने एक प्रोमो शेयर किया, जहां बिग बॉस घरवालों को थोड़े पैसे देते हैं, जिससे वह अपने अकेले-अकेले के लिए कुछ राशन खरीद सकते हैं, या फिर वह उससे मुनव्वर के शो की टिकट खरीदकर उनकी रोस्टिंग कर सकते हैं। मुनव्वर ने घरवालों को जैसे-तैसे मनाकर उनको अपना शो देखने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान मुनव्वर फारुकी अपनी खास दोस्त मनारा चोपड़ा को रोस्ट करने से भी पीछे नहीं रहे।
मुनव्वर ने मनारा को गेम के लिए किया रोस्ट
सभी कंटेस्टेंट मान गए और उन्होंने अपना स्पेशल राशन कुर्बान कर दिया। इसके बाद मुनव्वर ने भी इस बात को सुनिश्चित किया कि वह घरवालों को पूरा मनोरंजन दें। मुनव्वर ने अपनी ही दोस्त मनारा चोपड़ा का मजाक उड़ाते हुए कहा, "जब मैं बाथरूम में गया, तो मनारा चोपड़ा वहां आईं और उन्होंने मुझे पूछा कि क्या जोक लिख रहा है।
मैंने बोला कि ये गेम में आगे बढ़ने के लिए जरूरी नहीं है, तो आपको जानने के लिए जरूरी नहीं है"। मुनव्वर की ये बात सुनते ही ईशा और अंकिता के मुंह से 'ओह माय गॉड' निकल गया और उन्होंने बोला ये पैसा वसूल परफॉर्मेंस है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।