Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ankita Lokhande ने कास्टिंग काउच पर किया चौंकाने वाला खुलासा, बोलीं- 'मुझे अंदर बुलाया और...'

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Fri, 01 Mar 2024 05:37 PM (IST)

    Ankita Lokhande बिग बॉस खत्म होने के बाद भी सुर्खियों में बनी हुई हैं। इन दिनों वह अपने एक इंटरव्यू को लेकर लाइमलाइट में हैं। इस इंटरव्यू में अंकिता ने कास्टिंग काउच से जुड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है। अंकिता लोखंडे ने बताया कि कैसे वह भी कास्टिंग काउच का शिकार हुई थीं। इसके साथ ही उन्होंने कैसे इससे डील किया ये भी बताया।

    Hero Image
    कास्टिंग काउच पर अंकिता ने किया चौंकाने वाला खुलासा (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अंकिता लोखंडे छोटे पर्दे की एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 'पवित्र रिश्ता' में काम कर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। बीते साल उन्होंने रियलिटी शो बिग बॉस 17 में अपने पति विक्की जैन के साथ एंट्री ली थी और टॉप 4 में अपनी जगह बनाई। अब बिग बॉस खत्म होने के बाद अंकिता ने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी इंटरव्यू में अंकिता ने कास्टिंग काउच को लेकर भी चौंकाने वाला खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया है कि कैसे उन्हें साउथ फिल्म इंडस्ट्री में इसका सामना करना पड़ा था।

    यह भी पढ़ें: बिग बॉस ओटीटी नहीं इस रियलिटी शो में जा सकते हैं Vicky Jain, लेने को तैयार हैं बड़ा रिस्क

    अंकिता ने किया चौंकाने वाला खुलासा

    हाल ही में Hautterfly को दिए एक इंटरव्यू में अंकिता लोखंडे ने कास्टिंग काउच के बारे में बताते हुए बताया कि कैसे उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था। अंकिता ने कहा, 'मेरे साथ बॉम्बे में ही कास्टिंग काउच हुआ है, साउथ फिल्म के लिए हुआ था। मैंने एक साउथ फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था। उसके बाद मेरे पास फोन आया और कहा मैं सिलेक्ट हो चुकी हूं।

    इसके बाद मैंने कहा ठीक है मैं आती हूं, मुझे साइन करने जाना था। मैंने अपनी मम्मी को बोला मैं जा रही हूं, मुझे साइनिंग अमाउंट मिलने वाला है। हालांकि, मुझे भी संदेह था कि इतनी आसानी से कैसे हो गया। इतनी अच्छी किस्मत तो नहीं है अपनी। फिर जब मैं गई तो उन्होंने मुझे अंदर बुलाया और मेरी कोऑर्डिनेटर को बाहर इंतजार करने के लिए कहा।

    फिल्ममेकर के साथ सोना होगा

    एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उन्हें कहा गया फिल्म पाने के लिए उनको समझौता करना होगा। इसके बाद अंकिता कन्फ्यूज हुईं और उन्होंने क्लैरिटी के लिए घुमा फिरा के फिर से सवाल पूछा। इस पर उन्हें बोला गया कि उन्हें फिल्ममेकर के साथ सोना होगा। इसके बाद अंकिता वहां से यह कहकर निकल गईं कि आपके फिल्ममेकर को टैलेंट की जरूरत नहीं, बल्कि उन्हें एक लड़की चाहिए और मैं वैसी लड़की नहीं हूं'।

    अंकिता ने कहा उस दिन मैंने ये फैसला किया, मैं फिल्में नहीं करूंगी। मैं अपनी टेलीविजन इंडस्ट्री से खुश हूं। उसके बाद मुझे पवित्र रिश्ता का मौका मिला और मैंने खुशी-खुशी उसे किया।

    यह भी पढ़ें: Ankita Lokhande से शादी नहीं करना चाहते थे Vicky Jain, 'पवित्र रिश्ता' एक्ट्रेस ने बताई चौंकाने वाली वजह