Ankita Lokhande से शादी नहीं करना चाहते थे Vicky Jain, 'पवित्र रिश्ता' एक्ट्रेस ने बताई चौंकाने वाली वजह
Ankita Lokhande And Vicky Jain अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) ने साल 2021 में शादी की थी। ऐसे में अब खबर है कि विक्की जैन ने शुरुआती दिनों में अंकिता से शादी करने के लिए मना कर दिया था। इसका दावा खुद एक्ट्रेस ने भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिम्बाचिया (Haarsh Limbachiyaa) के शो में किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Ankita Lokhande And Vicky Jain: अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) बिग बॉस 17 के बाद लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। शो में इस कपल की लड़ाई को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। शो में कई अंकिता ने विक्की से अलग होने की बात भी कही थी, हालांकि उन्होंने बाद में कबूल किया था कि वो बस गुस्से में बोल दिया था।
खैर, शो खत्म हुआ और अब ये कपल अपनी हैप्पी मैरीड लाइफ एन्जॉय कर रहा है। ऐसे में अब खबर है कि विक्की जैन ने शुरुआती दिनों में अंकिता से शादी करने के लिए मना कर दिया था। इसका खुलासा खुद अंकिता ने भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के शो में किया है।
यह भी पढ़ें- Ankita Lokhande ने किया 'सपनों की रानी' Madhuri Dixit संग डांस, वीडियो शेयर कर जाहिर की खुशी
अंकिता से शादी नहीं करना चाह रहे थे विक्की ?
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) हाल ही में भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिम्बाचिया (Haarsh Limbachiyaa) के पॉडकास्ट का हिस्सा बने थे। इस दौरान दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासा किए। शो में अंकिता लोखंडे ने खुलासा किया है कि विक्की जैन शुरू में उनसे शादी करने के लिए राजी नहीं थे।
हालांकि, इसके पीछे की वजह भी बताई। अंकिता कहती है, “इसने बोला कि मैं शादी नहीं कर सकता और वहां से चला गया। इसने ऐसा इसलिए बोला था क्योंकि हमारी लाइफस्टाइल बहुत अलग थी। वो बिलासपुर में रहता था और मैं यहां मुंबई रहती थी। उसको लगता था उसे बिलासपुर की ही लड़की से शादी करनी चाहिए।”
'हर चीज का एक सही वक्त होता है'
अंकिता की बात सुन विक्की जैन ने इस पर अपना रिएक्शन दिया और बोले, “अंकिता ने मुझे कभी बोलने का मौका ही नहीं दिया तो मैं बोल ही नहीं पाया। मुझे ऐसा लगता है कि हर चीज का एक सही वक्त होता है। जब हम मिले जब न अंकिता उस स्थिति में थी कि वह शादी करे और न मैं उस स्थिति में था।”
2021 में की थी शादी
साल 2019 में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने अपने रिश्ते की घोषणा की थी। विक्की जैन को पांच साल डेट करने के बाद 14 दिसंबर 2021 में शादी रचाई थी। इससे पहले अंकिता का नाम सुशांत सिंह राजपूत संग जुड़ा था। जो अब इस दुनिया में नहीं हैं।
एक्ट्रेस के आने वाले प्रोजेक्ट्स
यह भी पढ़ें- 'तुम बच्चा कर लो...', Ankita Lokhande ने बताया क्यों Salman Khan ने लगाई थी एक ही बात की रट
अंकिता के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अब अपनी आने वाली फिल्म स्वातंत्र्यवीर सावरकर को लेकर चर्चा में है, जिसमें रणदीप हुड्डा लीड रोल में हैं। इसके अलावा खबर है कि एक्ट्रेस को एकता कपूर का फेमस शो नागिन 7 के लिए भी साइन किया है। इस शो में अंकिता के साथ टीवी एक्टर और बिग बॉस 16 में नजर आ चुके अंकित गुप्ता नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।