बिग बॉस ओटीटी नहीं इस रियलिटी शो में जा सकते हैं Vicky Jain, लेने को तैयार हैं बड़ा रिस्क
बिग बॉस के बाद अंकिता लोखंडे के पति और बिजनेसमैन Vicky Jain काफी सुर्खियों में हैं। इस शो में उन्होंने एक अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बना ली है। हाल ही में अंकिता और विक्की को हर्ष और भारती के पॉडकास्ट में देखा गया। यहां उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर की। साथ ही विक्की ने अपने काम को लेकर भी कई खुलासे किए।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विक्की जैन और अंकिता लोखंडे ने एक साथ बिग बॉस 17 के घर में एक साथ एंट्री ली थी। दोनों ने इस घर में अपने-अपने हिसाब से गेम खेला। शो में विक्की को मास्टरमाइंड और विक्की भैया के नाम से भी बुलाया गया। अब बिग बॉस के बाद विक्की जैन जल्द एक और रियलिटी शो में नजर आ सकते हैं।
इस बात की जानकारी खुद विक्की ने भारती और हर्ष के पॉडकास्ट शो में किया। दरअसल, विक्की और अंकिता हाल ही में कॉमेडियन के शो में पहुंचे थे, जहां उन्होंने बिग बॉस के शो से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ तक के बारे में बात की।
यह भी पढ़ें: 'तुम बच्चा कर लो...', Ankita Lokhande ने बताया क्यों Salman Khan ने लगाई थी एक ही बात की रट
इस रियलिटी शो का हिस्सा बनेंगे विक्की जैन?
रियलिटी शो 'स्मार्ट जोड़ी' के बाद यह कपल 'बिग बॉस 17' में एक साथ नजर आए थे। ई-टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में भारती और हर्ष के पॉडकास्ट में विक्की ने कहा, 'मैं एक दिन पक्का शार्क टैंक में जरूर जाऊंगा, बतौर इन्वेस्टर'।
इसके साथ ही उन्होंने अपने बाकी काम को लेकर बताया कि जब मैं मुंबई में रहूंगा, उस दौरान एंटरटेनमेंट फिल्ड में काम करता रहूंगा। जैसे शोज और गाने इस दौरान में ये जरूर करना चाहूंगा। आखिर अंकिता के साथ एक गाना तो बनता है।
बिग बॉस ओटीटी में जाएंगे विक्की जैन
इस पॉडकास्ट पर विक्की जैन ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि वो बिग बॉस ओटीटी में जाने वाले हैं या नहीं। भारती के सवाल का जवाब देते हुए विक्की ने कहा, 'अगर हम गए, तो पापा हमें सीधा घर से बाहर निकालेंगे। विक्की आगे कहते हैं कि मैं एक दिन नहीं जा सकता उस घर में।
अंकिता से नहीं करना चाहते थे शादी
शो में अंकिता ने इस बात का खुलासा भी किया कि विक्की शुरू में उनसे शादी नहीं करना चाहते थे। इसके जवाब में विक्की ने कहा, 'हर चीज का एक सही समय होता है, जब हम मिले थे उस समय हम दोनों ही इस स्थिति में नहीं थे कि शादी करें'।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।