Move to Jagran APP

Bigg Boss 17 Elimination: शॉकिंग एविक्शन! इस मजबूत दावेदार का सपना हुआ चूर-चूर, सलमान खान के शो से कटा पत्ता

Bigg Boss 17 Elimination विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 17 में एक शॉकिंग एविक्शन होगा जिसमें एक मजबूत दावेदार का विनर बनने का सपना टूट जाएगा। इस हफ्ते नॉमिनेशन की तलवार चार कंटेस्टेंट्स के ऊपर लटकी थी जिसमें विक्की जैन नील भट्ट खानजादी उर्फ फिरोजा खान और अभिषेक कुमार हैं। इनमें जिस कंटेस्टेंट का पत्ता साफ हुआ है वो खिलाड़ी काफी चर्चा में रहा।

By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariPublished: Fri, 15 Dec 2023 07:42 AM (IST)Updated: Fri, 15 Dec 2023 07:42 AM (IST)
बिग बॉस 17 से एविक्ट हुआ ये कंटेस्टेंट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 17 Eviction: सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 17' में आए खिलाड़ियों में से एक का विनर बनने का सपना टूट गया है। अभी तक शो से 6 कंटेस्टेंट्स की विदाई हो गई है। अब एक और दावेदार का पत्ता कट गया है। 

'बिग बॉस 17' में इस हफ्ते चार कंटेस्टेंट्स बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हुए थे। इनमें विक्की जैन (Vicky Jain), नील भट्ट (Neil Bhatt), अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) और खानजादी उर्फ फिरोजा खान (Firoza Khan) हैं। शो में विक्की, अभिषेक और खानजादी का नील की तुलना में सबसे ज्यादा योगदान रहा है, मगर नील इस हफ्ते सुरक्षित हैं और एक मजबूत दावेदार बाहर हो गया है।

यह भी पढ़ें- कौन हैं Bigg Boss 17 की Firoza Khan उर्फ 'खानजादी' ? Jad Hadid संग डेटिंग समेत जानें रैपर के बारे में ये बातें

बिग बॉस 17 से बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट

ये मजबूत दावेदार कोई और नहीं बल्कि सिंगर-रैपर खानजादी (Khanzadi) हैं। पिछले कुछ दिनों से खानजादी घर जाने की जिद्द लगा रही थीं। उन्हें कई बार सलमान खान (Salman Khan) से डांट भी पड़ी। अब शो से उनकी छुट्टी हो गई है। बॉटम 2 में खानजादी और नील भट्ट थे। विक्की और अभिषेक को ज्यादा वोट्स मिले थे और दोनों सुरक्षित हो गए थे।

Khanzadi

खानजादी इन वजहों से रहीं सुर्खियों में

'बिग बॉस 17' के शुरुआती दिनों में खानजादी, अंकिता लोखंडे और मनारा चोपड़ा समेत कई खिलाड़ियों के साथ अपनी लड़ाइयों के चलते चर्चा में रहीं। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से वह शांत थीं। अभिषेक कुमार के साथ नजदीकियों के चलते भी खानजादी काफी लाइमलाइट में रहीं। हालांकि, कुछ दिनों पहले अपनी बीमारी को लेकर वह ब्रेकडाउन हो गई थीं, जब करण जौहर ने उनकी क्लास लगाई थी। तब से वह बार-बार शो से जाने की जिद्द पर अड़ी थीं। सलमान ने उन्हें जाने के लिए भी कह दिया था। 

'बिग बॉस 17' में अभी कुल 13 कंटेस्टेंट्स हैं। पिछले हफ्ते शो में कोरियन सिंगर औरा (Aoora) की एंट्री हुई थी। 

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: बिग बॉस ने उठाया बड़ा कदम, मुनव्वर फारूकी से लेकर विक्की जैन तक सबको कर दिया बेघर, जानिए क्यों?


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.