Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 17: इस शख्स को डेट कर चुकी हैं कंटेस्टेंट खानजादी? खुलेआम कर चुका है इस एक्ट्रेस से लिप लॉक

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Mon, 04 Dec 2023 11:00 AM (IST)

    Bigg Boss 17 खानजादी उर्फ फिरोजा खान बिग बॉस सीजन 17 में आए दिन कभी मनारा चोपड़ा तो कभी ईशा मालवीय के संग लड़ाई को लेकर चर्चा में आ जाती हैं। अब हाल ही वह सलमान खान के शो में एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रही हैं। हालांकि इस बार रैपर खानजादी अपनी बाहर की जिन्दगी की लव स्टोरी को लेकर चर्चा में आई हैं।

    Hero Image
    इस शख्स को डेट कर चुकी हैं Bigg Boss 17 कंटेस्टेंट खानजादी? Photo- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 17: सलमान खान के शो में कई कंटेस्टेंट ऐसे आए हैं, जिनके व्यक्तित्व के बारे में दर्शक पहले से तो नहीं जानते थे, लेकिन बिग बॉस 17 में आने के बाद उन्हें बहुत ही प्यार मिल रहा है। उन्हीं कंटेस्टेंट में से एक हैं खानजादी उर्फ फिरोजा खान।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खानजादी बिग बॉस के घर में अपने गेम को लेकर तो खूब सुर्खियां बटोर ही रही हैं, लेकिन इसी के साथ वह ईशा मालवीय के एक्स ब्वॉयफ्रेंड के अभिषेक कुमार के साथ अपनी करीबियों को लेकर भी सुर्खियां बटोर चुकी हैं। खानजादी की बिग बॉस के घर में पक रही खिचड़ी के अलावा अपनी बाहरी दुनिया में लव स्टोरी को लेकर भी खूब चर्चा में आ चुकी हैं।

    इस एक्टर को डेट कर चुकी हैं रैपर खानजादी ?

    हाल ही में खानजादी के अफेयर को लेकर बिग बॉस 17 में काफी चर्चा हुई। सोशल मीडिया पर उनके एक वीडियो ने फैंस का ध्यान अपनी तरफ काफी खींचा। इस वायरल वीडियो में खानजादी उर्फ फिरोजा खान बिग बॉस ओटीटी 2 के कंटेस्टेंट जाद हदीद को एयरपोर्ट पर सी ऑफ करती हुईं नजर आ रही हैं।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: खानजादी के सपोर्ट में उतरा सलमान खान का फेवरेट कंटेस्टेंट, कहा- पैसों से फैंस नहीं खरीदे जाते

    खानजादी भी पिंकविला से बातचीत करते हुए एक पुराने इंटरव्यू में जाद और अपने रिश्ते पर बात कर चुकी हैं। उन्होंने कहा था कि कभी-कभी लोग अचानक ही निर्णय ले लेते हैं, वह बहुत सीरियस नहीं था। खानजादी ने कहा, "जाद और मेरा काम जो मैनेज करती है, वह कंपनी सेम है। जिसकी वजह से मुझे कुछ निर्णय लेने पड़े। इतना ही नहीं, उन्होंने बिग बॉस ओटीटी 2 में जाद और आकांक्षा पूरी की नजदीकियों पर भी अपनी निराशा व्यक्त की थी। 

    अपने फ्लर्टी नेचर के लिए बेहद मशहूर हैं जाद

    आपको बता दें कि जाद हदीद सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी 2 को लेकर चर्चा में आए थे। लेबनान से ताल्लुक रखने वाले दुबई बेस्ड मॉडल और एक्टर जाद हदीद सलमान खान के शो में खुलेआम आकांक्षा पुरी को लिपलॉक करते हुए नजर आए थे।

    इतना ही नहीं, जिया शंकर के साथ भी उनका रिश्ता खूब सुर्खियों में आया था। दुबई बेस्ड मॉडल इस वक्त जियो सिनेमा के शो 'टेम्पटेशन आइलैंड' में नजर आ रहे हैं, जहां वो निक्की के साथ काफी बार कोजी होते देखे जा चुके हैं।

    यह भी पढ़ें: Abhishek Kumar ने पार की सारी हदें, Khanzadi पर भड़ास निकालते हुए कह दिया सबके सामने 'बहन'