Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 17: ब्रेकअप पर छलका अंकिता लोखंडे का दर्द, कहा- 'महीनों एक्स का किया इंतजार, फिर विक्की ने बदली जिंदगी'

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Fri, 27 Oct 2023 07:19 PM (IST)

    अंकिता लोखंडे ने बिग बॉस हाउस में नाविद सुले के साथ अपने दिल की बात की। एक्ट्रेस ने विक्की जैन से पहले अपने रिलेशनशिप और ब्रेकअप को लेकर बात की। एक्ट्रेस ब्रेक के बुरे दौर के बारे में बताया।

    Hero Image
    अंकिता लोखंडे का ब्रेकअप पर छलका दर्द, (Instagram Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अंकिता लोखंडे, बिग बॉस 17 में शामिल सबसे चर्चित सेलिब्रिटी में शामिल है। शो में एक्ट्रेस अब तक कई बार लड़ते- झगड़े नजर आ चुकी हैं, लेकिन हालिया एपिसोड में वो इमोशन नजर आईं।

    अंकिता लोखंडे ने बिग बॉस हाउस में नाविद सुले के साथ अपने दिल की बात की। एक्ट्रेस ने विक्की जैन से पहले अपने रिलेशनशिप और ब्रेकअप को लेकर बात की।

    यह भी पढें- Bigg Boss 17: सलमान खान ने अंकिता लोखंडे के सामने खोली विक्की जैन की पोल, सच्चाई जान फूट-फूट कर रोईं एक्ट्रेस

    ब्रेकअप से टूट गई थीं अंकिता

    नाविद सुले को अंकिता लोखंडे ने पर्सनल लाइफ के स्ट्रगल और बुरे इमोशनल फेज के बारे में बताया। ब्रेकअप के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, "मैं उससे उबर नहीं पा रही थी। मैं बस नहीं निकल पा रही थी। ये मेरे लिए बेहद मुश्किल था कि मैं उस रिलेशनशिप से बाहर निकलकर आगे किसी और को डेट करूं। मैं याद भी नहीं कर पा रही हूं कि वो क्या था। वो दर्द से भरा हुआ फेज था।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    View this post on Instagram

    A post shared by Ankita Lokhande Jain (@lokhandeankita)

    खत्म हो चुके रिश्ते में अटकी रहीं अंकिता

    अंकिता ने आगे कहा, "ऐसा होता है। एक इंसान आगे बढ़ जाता है और दूसरा वहीं पर अटका रह जाता है, लेकिन मैंने पहले कभी प्यार में यकीन करना बंद नहीं किया कि प्यार जैसा कुछ नहीं होता। मैं प्यार के लिए तैयार थी। मैं अपनी जिंदगी में प्यार चाहती थी, और मैं अपनी जिंदगी में मैनिफेस्ट किया।"

    विक्की ने बदली जिंदगी

    ब्रेकअप से बाहर निकलने और विक्की से मिलने के बारे में बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे इससे निकलने में वक्त लगा। मुझे इस तकलीफ से बाहर आने में ढाई साल लग गए और जब मैं नॉर्मल हो गई, तब विक्की ने मेरी जिंदगी में एंट्री की। वो बस मेरे दोस्त थे, इसके अलावा मैंने उन्हें किसी और नजर से नहीं देखा। मैं विक्की से मेरे एक्स के बारे में बात करती थी और कहती कि मुझे लगता था मेरा एक्स मेरे पास वापस आ जाएगा, और मुझे इंतजार करना चाहिए।"

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17 Elimination: इस बार एलिमिनेशन बनेगा गले की फांस, 6 नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में इनकी हो जाएगी छुट्टी?

    कब किया शादी करने का फैसला?

    विक्की जैन के प्रपोजल के बारे में अंकिता ने कहा, "मुझे नहीं पता कि ये कब हुआ, लेकिन विक्की मेरी जिंदगी में आए और मुझे सीधा शादी के लिए प्रपोज किया, कोई रिलेशनशिप नहीं, कुछ और नहीं। तब मैंने जिंदगी में आगे बढ़ना का फैसला किया। मैंने लंबे वक्त तक इंतजार किया था। मैं एक रिश्ते से दूसरे में कूद नहीं रही थी। मैंने एक मुश्किलों भरा समय देखा था, लेकिन जब विक्की मेरी जिंदगी में आया, सब कुछ बदल गया।"