Bigg Boss 17 Elimination: इस बार एलिमिनेशन बनेगा गले की फांस, 6 नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में इनकी हो जाएगी छुट्टी?
Bigg Boss 17 Elimination Update बिग बॉस 17 से इस हफ्ते एलिमिनेट होने के लिए 6 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेटेड हैं। इनमें ऐश्वर्या शर्मा नील भट्ट खानजादी सोनिया बंसल तहलका (सनी आर्या) और सना रईस खान का नाम शामिल हैं। बस कुछ घंटे बाद इनमें से किसी एक की शो से छुट्टी हो जाएगी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 17 Elimination Update: बिग बॉस 17 को शुरू हुए अब काफी दिन हो चुके हैं। शो में 17 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था, लेकिन अब किसी का एलिमिनेशन नहीं हुआ। वहीं, अब जल्द दूसरे हफ्ते के लिए इविक्शन होने वाले हैं।
बिग बॉस 17 से इस हफ्ते एलिमिनेट होने के लिए 6 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेटेड हैं। इनमें ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, खानजादी, सोनिया बंसल, तहलका (सनी आर्या) और सना रईस खान का नाम शामिल हैं। इनमें से कोई रविवार को बिग बॉस 17 से अलविदा ले लेगा।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: सलमान खान ने अंकिता लोखंडे के सामने खोली विक्की जैन की पोल, सच्चाई जान फूट-फूट कर रोईं एक्ट्रेस
क्या है वोटिंग ट्रेंड की हालत ?
बिग बॉस 17 के एलिमिनेशन से पहले सभी कंटेस्टेंट्स को लेकर वोटिंग ट्रेंड्स सामने आए है। जिसने इस हफ्ते होने वाले एलिमिनेशन की ओर इशारा किया है। बिग बॉस 17 से जुड़ी अपडेट शेयर करने वाले फैन पेज द खबरी ने शो की लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड्स की रिपोर्ट शेयर की है। खबर के अनुसार, सबसे ज्यादा वोट्स ऐश्वर्या शर्मा को मिले हैं। वहीं, सबसे कम वोट सना रईस खान ने पाए हैं। यहां देखें 1 से 6 पोजिशन पर कंटेस्टेंट्स को मिले वोट्स...
- ऐश्वर्या शर्मा
- नील भट्ट
- खानजादी
- सोनिया बंसल
- तहलका
- सना रईस खान
किसकी होगी छुट्टी ?
बिग बॉस 17 को लेकर आए इस वोटिंग ट्रेंड के अनुसार, सना रईस खान की इस हफ्ते शो से छुट्टी हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो ज्यादा हैरानी की बात नहीं होगी, क्योंकि सना एक वकील हैं, और पब्लिक लाइफ से दूर रहती हैं। ऐसे में उनकी फैन फॉलोइंग भी बाकी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स से काफी कम है यानी उन्हें वोट्स भी कम मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17 Update 26 October: घरवालों ने परिणीति के नाम से मनारा को किया ट्रिगर, पति की वजह से रोईं अंकिता
बिग बॉस 17 के धुरंधर
बिग बॉस 17 में शामिल कंटेस्टेंट्स की बात करें तो ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, खानजादी, सोनिया बंसल, तहलका और सना रईस खान के अलावा शो में अभिषेक कुमार, मनारा चोपड़ा, नाविद सोले, मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ईशा मालवीय, अनुराग डोभाल (यूके 07 राइडर), जिगना वोरा, रिंकू धवन और अरुण श्रीकांत मशेट्टी (अचानक भयानक) शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।