Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Abhishek Kumar ने पार की सारी हदें, Khanzadi पर भड़ास निकालते हुए कह दिया सबके सामने 'बहन'

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Fri, 17 Nov 2023 09:44 AM (IST)

    Abhishek Kumar Call Khanzadi Behan बिग बॉस के घर में इन दिनों दिवाली जश्न देखने को मिल रहा है। सभी घर वालों के लिए बिग बॉस ने गुरुवार को शानदार पार्टी का आयोजन किया और इतना ही नहीं पैपराजी को भी इस पार्टी का हिस्सा बनाया। एक-एक कर सभी घरवालों को इस पार्टी में शामिल होने का न्योता मिला। सभी ने पैपराजी के सामने रेड कारपेट पर पोज दिए।

    Hero Image
    अभिषेक कुमार और खानजादी (Photo Instagram )

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।   Abhishek Kumar Call Khanzadi Behan: टीवी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में इन दिनों दिवाली फेस्टिवल देखने को मिल रहा है। सभी घर वालों के लिए  बिग बॉस ने घर में शानदार पार्टी का आयोजन किया और इतना ही नहीं पैपराजी को भी इस पार्टी का हिस्सा बनाया। एक-एक कर सभी घरवालों को इस पार्टी में शामिल होने का न्योता मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी ने पैपराजी के सामने रेड कारपेट पर पोज दिए, लेकिन इस शुभ अवसर पर घरवालों की लड़ाई न हो ऐसा हो नहीं सकता। दरअसल, बिग बॉस ने दिवाली पार्टी में तड़का लगाते हुए घर वालों को दिलचस्प टास्क दिया।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: किचन के बाद बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स से छीने उनके घर, इस एक ट्विस्ट से मचवा दिया हंगामा

    अभिषेक कुमार ने खानजादी को बताया बहन  

    इस टास्क में बिग बॉस ने तीनों मकान में से एक-एक सदस्य को चुना गया और कहा गया कि  कंटेस्टेंट को बिना नाम लिए उस कंटेस्टेंट की बुराई करनी है, जिसकी तस्वीर उनके कार्ड में छपी हुई है। ऐसे में अभिषेक कुमार के कार्ड में खानजादी की तस्वीर सामने आती है और भी शुरू होता है अभिषेक का बोलना। अभिषेक ने इस टास्क का पूरा फायदा उठाते हुए खानजादी पर अपनी सारी भड़ास निकाली।

    उन्होंने कहा, एक लड़की है जो टास्क के लिए फीलिंग्स का इस्तेमाल करती हैं। अरे बहन, अगर तेरे को हैंपर चाहिए तो तू उसे कमा, लेकिन किसी की भावनाओं का मजाक मत उड़ा। जब भी हम एक-दूसरे के करीब आ रहे होते हैं या रोमांटिक हो रहे होते हैं ये तुरंत कैमरे की ओर देखती हैं। जैसे ही अभिषेक, खानजादी को बहन बोलते है तो सभी घर वालों जोर-जोर से चिल्लाने लगते हैं।

    फूट-फूटकर रोने लगीं खानजादी

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: बिग बॉस के नॉमिनेशन में बड़ा उलटफेर, बेघर होने के लिए निशाने पर आए ये 5 मजबूत कंटेस्टेंट्स

    अभिषेक की ऐसी बातें सुनकर  खानजादी फूट-फूटकर रोने लगती है। इस दौरान अंकिता,विक्की और ऐश्वर्या शर्मा उन्हें संभालने आते है।

    तो वहीं दूसरी तरह मुनव्वर अभिषेक को बताते है कि खानजादी रो रही है। वहीं अंकिता और मुनव्वर भी घर के दूसरे कोने में अभिषेक को लेकर बाते करते नजर आए।