Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 17: 'वीकेंड का वार' में अभिषेक पर फिर आगबूबला हुए सलमान खान, कहा- 'इस हरकत पर तो जूते पड़ेंगे'

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Fri, 27 Oct 2023 07:41 PM (IST)

    बिग बॉस 17 के हालिया एपिसोड में अभिषेक कुमार ने मनारा चोपड़ा पर उनकी कजिन प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा को लेकर कमेंट कर दिया था जिसका खामियाजा उन्हें वीकेंड का वार में भुगतना पड़ा क्योंकि सलमान खान ने अभिषेक को जमकर डांट लगाई।

    Hero Image
    अभिषेक पर फिर आगबूबला हुए सलमान खान, (X Images)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान एक बार फिर बिग बॉस 17 में वीकेंड का वार पर अभिषेक कुमार पर गरजने वाले हैं। शो के पहले हफ्ते में ही उन्होंने अभिषेक को समझाया था, लेकिन वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। अब उन्होंने मनारा चोपड़ा के साथ बदसलूकी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, बिग बॉस 17 के हालिया एपिसोड में अभिषेक कुमार ने मनारा पर उनकी कजिन प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा को लेकर कमेंट किया। उन्होंने एक्ट्रेस से कहा कि वो अपनी बहन प्रियंका और परिणीति की तरह ही हैं।

    यह भी पढें- Bigg Boss 17 Elimination: इस बार एलिमिनेशन बनेगा गले की फांस, 6 नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में इनकी हो जाएगी छुट्टी?

    मनारा को अभिषेक ने किया परेशान

    बिग बॉस 17 के दूसरे वीकेंड का वार की शूटिंग हो चुकी है। जिसका प्रोमो सामने आया है। वीकेंड का वार में सलमान खान न पहले मनारा चोपड़ा से पूछा कि उन्हें सबसे ज्यादा किस बात से परेशानी होती है। मनारा चोपड़ा ने इस पर कहा कि जब कोई उनकी बहनों प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा के बारे में जिक्र करता है। इसके बाद सलमान ने अभिषेक कुमार की ओर रुख किया और उनसे उनके रवैये के बारे में पूछा। अभिषेक ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन सलमान ने एक नहीं सुनी।

    सलमान ने लगाई अभिषेक की क्लास

    सलमान खान ने कहा कि उनकी रवैया उन्हें भारी पड़ सकता है और उनकी पिटाई तक हो सकती है। होस्ट ने अभिषेक को फटकार लगाते हुए कहा, "आप शायद होंगे मेरे फैन, लेकिन मेरे जैसी हरकतें तो नहीं हैं आप में। रियल लाइफ में जूते पड़ेंगे, जूते।"

    विक्की जैन की सामने आई सच्चाई

    सलमान खान ने वीकेंड का वार में विक्की जैन को भी उनके हरकत के लिए आड़े हाथ लिया। सलमान ने अंकिता को बताया कि खानजादी को उनसे लड़ने के लिए विक्की ने ही उकसाया था। एक्ट्रेस के सामने जैसे ही पति की सच्चाई सामने आई, उनकी आंखों में आंसू आ गए। सलमान खान ने कहा, "आपने अपने पति के साथ इस गेम में आने का फैसला लिया। और आपके ये पति खानजादी से कहते हैं कि आपके साथ लड़े।"

    यह भी पढें- Bigg Boss 17: सलमान खान ने अंकिता लोखंडे के सामने खोली विक्की जैन की पोल, सच्चाई जान फूट-फूट कर रोईं एक्ट्रेस