Bigg Boss 17: 'वोट्स के लिए भीख मांगता है', ऐश्वर्या ने सना 2.0 के साथ-साथ Vicky Jain को दिए ऐसे हैशटैग
Bigg Boss 17 सलमान खान के शो को बस दो दिनों में 2 महीने पूरे हो जाएंगे। 15 अक्टूबर को ऑनएयर हुए इस शो के कुछ दिन बीतने के बाद से ही ऐश्वर्या शर्मा और विक्की जैन की खूब लड़ाई देखने को मिली। हाल ही में अब दोनों के बीच इतना बड़ा झगड़ा हुआ जिसमें ऐश्वर्या ने विक्की को सिर्फ सुनाया नहीं बल्कि उन्हें ऐसे टैग्स दे दिए।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस सीजन 17 एक ऐसे पड़ाव पर पहुंच चुका है, जहां कई कंटेस्टेंट के मुंह से अच्छाई का मुखौटा हट रहा है। लगभग 2 महीने पूरे होने जा रहे कलर्स के इस शो में अब कंटेस्टेंट अपना गेम खुलकर खेल रहे हैं।
विक्की जैन जो शुरुआत से ही बिग बॉस 17 में अपने गेम को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, उनका आए दिन किसी न किसी कंटेस्टेंट के साथ झगड़ा देखने को मिल रहा है। बीते दिनों वह खाने के पीछे अपनी पत्नी अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)से ही भिड़ बैठे थे।
अब हाल ही में उनका ऐश्वर्या शर्मा से बहुत ही बड़ा झगड़ा देखने को मिला। विक्की की जिस तरह से लड़ाई में ऐश्वर्या ने बोलती बंद की, उसकी तारीफ करते हुए फैंस नहीं थक रहे हैं।
इस वजह से हुई विक्की जैन और ऐश्वर्या शर्मा की लड़ाई
ऐश्वर्या शर्मा और विक्की जैन की बिग बॉस 17 में लड़ाई पहली बार नहीं हुई है। इससे पहले भी वह विक्की द्वारा उनके और नील की शादी-शुदा लाइफ पर कमेंट करने को लेकर अंकिता लोखंडे के पति पर गुस्सा कर चुकी हैं। अब एक बार फिर से दोनों आपस में ऐसे भिड़े, जिसे घरवाले देखते ही रह गए।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: ब्वॉयफ्रेंड 'चिंटू' को लेकर पजेसिव हुईं ईशा मालवीय, इस एक्ट्रेस पर लगाया बड़ा आरोप
बिग बॉस के मेकर्स ने हाल ही में आज ऑनएयर होने वाले एपिसोड का एक नया प्रोमो शेयर किया है। इस वीडियो में विक्की जैन (Vicky Jain)अरुण माशेट्टी को कहते हैं कि ऐश्वर्या ने कुछ कहा, तो आप नहीं बोल पाए। जिसके बाद अरुण जवाब देते हैं, लेकिन जैसे ही ऐश्वर्या शर्मा अपना नाम सुनती हैं, वह तुरंत ही किचन में आ जाती हैं, जिसके बाद दोनों के बीच में काफी झगड़ा देखने को मिलता है।
विक्की जैन को ऐश्वर्या ने बताया सना 2.0
ऐश्वर्या शर्मा गुस्से में भड़कती हुई विक्की को कहती हैं , "आप क्या कर रहे हो सना 2.0। आप खुद को मास्टरमाइंड समझते हो, लेकिन मास्टर ब्लाइंड हो। तू सच में बिल्कुल पागल और येड़ा है। एकदम डाउन मार्केट पर्सन है। आप पूरे सना 2.0 हो"। ऐश्वर्या और विक्की की लड़ाई यही पर खत्म नहीं हुई।
ऐश्वर्या ने उन्हें हैशटैग मैन्यूपुलेटर से लेकर दोगला और पलटू और फट्टू जैसे टैग्स दे दिये। ऐश्वर्या के इस पलटवार के बाद विक्की जैन भी कुछ न बोल सके। सोशल मीडिया पर फैंस को ऐश्वर्या शर्मा का ये फायरसी अंदाज काफी पसंद आ रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।