मनारा से नजदीकियों के बीच मुनव्वर फारुकी की गर्लफ्रेंड ने शेयर किया हैरान करने वाला पोस्ट, बोलीं- 'कोई भी वैसा...'
मुनव्वर फारुकी की सोशल मीडिया पर अच्छी पॉपुलैरिटी है। फैंस उनकी कॉमेडी और शायरी दोनों को पसंद करते हैं। वहीं बिग बॉस 17 में उनका शांत स्वभाव भी लोगों के दिलों को छू गया है। मनारा चोपड़ा के साथ शो में उनकी क्यूट बॉन्डिंग देखने को मिलती है जिस कारण कंटेस्टेंट्स और यूजर्स तक कपल को चिढ़ाते हैं। इस बीच मुनव्वर की गर्लफ्रेंड के पोस्ट ने खलबली मचा दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मुनव्वर फारुकी 'बिग बॉस 17' के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट में से एक हैं। सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें काफी पसंद करते हैं। मुनव्वर न सिर्फ फैंस में, बल्कि अपने शांत और सौम्य स्वभाव के कारण कंटेस्टेंट्स के बीच भी फेमस हैं। शो में उनकी केमेस्ट्री प्रियंका चोपड़ा की कजिन मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra) के साथ काफी हिट है।
एक ओर मुनव्वर का नाम मनारा के साथ जोड़ा जा रहा है। वहीं, इस बीच उनकी गर्लफ्रेंड नजीला ने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिससे यूजर्स में खलबली मच गई है।
नजीला ने शेयर किया ये पोस्ट
मुनव्वर फारुकी, बिग बॉस 17 के फेमस कंटेस्टेंट हैं। इसके पहले उन्होंने 'लॉक अप' के पहले सीजन में पार्टिसिपेट किया था, जिसकी ट्रॉफी उन्होंने अपने नाम की। मुनव्वर को यहां भी काफी पसंद किया गया और अब बिग बॉस 17 में भी ये कॉमेडियन वही जलवा बिखेर रहा है। हालांकि, इस बीच नजीला का एक पोस्ट सामने आया है, जिसमें वह सोशल मीडिया और रियलिटी के बीच के फर्क की बात कर रही हैं।
'कोई भी वैसा नहीं होता...'
नजीला ने लिखा, 'एक बात जो मैं लोगों से कहना चाहती हूं कि सब कुछ वैसा नहीं होता है, जैसा ऑनलाइन दिखता है। कोई भी वैसा प्योर और सही नहीं होता, जैसा वह दिखावा करता है, बल्कि सच्चाई जानकर आप हैरान हो सकते हैं। इसलिए कहा जाता है कि अपने आइडल से कभी नहीं मिलना चाहिए क्योंकि बहुत से केस में आप उन्हें जैसे देखते हैं, वह असल में उससे बहुत अलग होते हैं। तो टीवी या ऑनलाइन कुछ भी देखकर बेवकूफ मत बनिये।'
मुनव्वर को मनारा के नाम से घरवालों ने चिढ़ाया
बीते एपिसोड में घरवालों ने मुनव्वर को मनारा के नाम से चिढ़ाया था। उन्होंने मनारा को भाभी कहकर मुनव्वर की टांग खिंचाई की थी। मनारा और मुनव्वर के बीच शुरुआती एपिसोड से अच्छी ट्यूनिंग है। पहले एपिसोड में दोनों के बीच कुछ तू तू-मैं मैं हुई थी, लेकिन इसके बाद इनकी बॉन्डिंग और स्ट्रॉन्ग होती चली गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।