Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16 Written Updates: अब्दु राजिक के खिलाफ घरवालों ने खेला बड़ा गेम प्लान, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स

    Bigg Boss 16 Written Updates सलमान खान के शो को शुरु हुए अभी सिर्फ चार दिन ही हुए हैं लेकिन इन चार दिनों में ही घरवालों के असली रंग ऑडियंस के सामने आने लगे हैं। हाल ही में घर के कई कंटेस्टेंट अब्दु के खिलाफ गेम प्लान करते दिखाई दिए।

    By Tanya AroraEdited By: Updated: Thu, 06 Oct 2022 12:40 PM (IST)
    Hero Image
    tina dutta nimrit kaur ahluwalia and other contestant played big game against abdu rozik. Photo Credit/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन।Bigg Boss 16 Written Updates: बिग बॉस 16 में आए अभी खिलाड़ियों को बस कुछ दिन ही हुए हैं, लेकिन चार दिनों में ही ये घर दो हिस्सों में बंट चुका है। टीना दत्ता, निमृत कौर जैसे कंटेस्टेंट अभी से ही घर में अपना एक गुट तैयार करते हुए नजर आ रहे हैं, जो उन्हें आने वाले समय में नॉमिनेशन से सुरक्षित कर सकें। 4 दिनों में ही घर में सिर्फ बिग बॉस ने ही घरवालों की नाक में दम नहीं किया, बल्कि कंटेस्टेंट भी एक-दूसरे के मुंह पर मियां मिट्ठू और पीछे एक-दूसरे पर वार करते हुए नजर आए। यहां तक कि कंटेस्टेंट्स ने खुद की सुरक्षा को देखते हुए सबसे चहेते कंटेस्टेंट अब्दु राजिक के खिलाफ भी गेम खेल दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब्दु राजिक के खिलाफ घरवालों ने खेला गेम

    बिग बॉस 16 में कल यानी कि बुधवार को घर का पहला टास्क खेला गया, जहां घर के सभी सदस्यों को दो अलग-अलग टीम में शामिल किया। बिग बॉस ने अब्दु राजिक और एमसी स्टैन की दो टीमें बनाई और उन्होंने शिव और सुम्बुल को उन दोनों का मैनेजर बनाया। शिव और सुम्बुल के घर के अन्य सदस्यों को अब्दु और एमसी स्टैन की टीम में शामिल होने के लिए मनाना था। जहां अब्दु घरवालों के उनके साथ बर्ताव के बाद ये समझकर बैठे थे कि ज्यादा से ज्यादा लोग उनकी टीम में आकर परफॉर्म करेंगे, तो वहीं दूसरी तरफ घर में अब्दु की तारीफों के पुल बांधने वाले कई सदस्यों ने लास्ट मोमेंट पर अपना पलड़ा चेंज कर एमसी स्टैन की टीम में शामिल हो गए और उनके साथ रील बनाई। यहां तक कि टीना और साजिद खान जो शुरुआत से ही अब्दु के साथ थे, उन्होंने भी एमसी स्टैंड के साथ ही रील्स बनाई।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    शिव ने सबके सामने मांगी अब्दु से माफी

    इस टास्क के साथ खत्म होने के बाद एमसी स्टैन और उनकी टीम जीत गई और उन्हें एक विशेषाधिकार मिला, लेकिन इस बीच बिग बॉस ने बुरा फील कर रहे अब्दु राजिक को घरवालों के बारे में रियलिटी चेक दिया और बताया कि सभी उन्हें पसंद करते हैं, लेकिन शिव एक अच्छे मैनेजर साबित नहीं हुए, जिसके बाद शिव को बिग बॉस ने अब्दु राजिक से माफी मांगने के लिए बोला। इस टास्क के अलावा घर में काफी बदलाव हुए, जहां कई सदस्यों के बेडरूम ही बदल दिए गए।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    शालीन-सुम्बुल के रिश्ते पर टीना दत्ता को हुआ शक

    शालीन भनोट और सुम्बुल तौकीर जब से बिग बॉस में आए हैं, तब से ही ये दोनों एक-दूसरे के साथ काफी क्लोज हैं। टीना दत्ता और निमृत इन दोनों के रिश्ते पर बातचीत करते हुए भी नजर आए। जहां टीना ने शालीन से अकेले में ये पूछा कि क्या उनके और सुम्बुल के बीच कुछ चल रहा है। टीना की इस बात को सुनकर शालीन काफी हैरान रह गए और उन्होंने कहा कि वह बच्ची है।

    शिव और एमसी स्टैन का हुआ आपस में झगड़ा

    एमसी स्टैन के जीतने के बाद बिग बॉस 16 में रात को जब गरमा-गर्मी का माहौल शांत हुआ, तो उस दौरान साजिद खान, अब्दु, श्रीजिता डे और एमसी, गोरी और शिव आपस में बैठकर बातचीत कर रहे थे, लेकिन इसी दौरान पैसा और चीजों को लेकर दोनों के बीच काफी बहसबाजी हो गई, जहां दोनों ने एक-दूसरे के लिए अपशब्दों का उपयोग किया।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Written Updates:अब्दु राजिक ने की चोरी, प्रियंका चौधरी को बिग बॉस ने दिया दंड, यहां पढ़ें अपडेट्स

    यह भी पढ़ें: Kili Paul Bigg Boss 16: सोशल मीडिया स्टार किली पॉल को बिग बॉस ने दिया बड़ा टास्क, शो में आएगा ये ट्विस्ट