Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kili Paul Bigg Boss 16: सोशल मीडिया स्टार किली पॉल को बिग बॉस ने दिया बड़ा टास्क, शो में आएगा ये ट्विस्ट

    Kili Paul Bigg Boss 16 सोशल मीडिया स्टार किली पॉल रणवीर के साथ मंच शेयर करने के बाद अब सलमान खान के शो बिग बॉस 16 के घर में एंट्री लेने जा रहे हैं। लेकिन वह आने के साथ ही घरवालों के लिए एक टास्क लाएंगे।

    By Tanya AroraEdited By: Updated: Wed, 05 Oct 2022 02:20 PM (IST)
    Hero Image
    bigg boss 16 kili paul enter in the house as guest brings new twist and turns. Photo Credit/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kili Paul Bigg Boss 16: बिग बॉस सीजन 16 की शुरुआत बहुत ही धमाकेदार तरह से हुई है। इस सीजन में कई दिलचस्प सितारों ने हिस्सा लिया है। इस बार बिग बॉस सिर्फ घरवालों को आदेश और नियम ही नहीं सुनाएंगे, बल्कि वह उनके कई बड़े राज पर से खुद पर्दा उठाते हुए नजर आ रहे हैं। बिग बॉस ने इस सीजन के कंटेस्टेंट के लिए कोई नियम-कायदे भले ही न बनाए हों, लेकिन वह कंटेस्टेंट के सामने एक-दूसरे के राज खोलकर उन्हें आपस में लड़वाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अब हाल ही में अब्दु राजिक के बाद एक और विदेशी सितारा एंट्री लेने वाला है, जिसकी एक झलक खुद बिग बॉस ने एक प्रोमो के द्वारा फैंस के साथ शेयर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस ने शेयर किया 'किली पॉल' का एंट्री वीडियो

    कलर्स के मेकर्स ने हाल ही में एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में तंजानिया से आए किली पॉल घर ने घर में एंट्री ली। सोशल मीडिया सेंसेशन को घर में देखकर फैंस के अलावा घर के सदस्यों के चेहरों पर भी बड़ी सी खुशी छा गई। जैसे ही किली घर में आए तजाकिस्तान से बिग बॉस 16 में पार्टिसिपेट करने आए अब्दु राजिक ने बड़े ही शानदार तरह से उनका स्वागत किया। अब्दु और किली ने एक-दूसरे के साथ खूब डांस किया, जहां घरवालों ने भी दोनों को ज्वाइन किया। बिग बॉस में किली पॉल को देखकर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। हालांकि किली पॉल इस घर में कितने दिनों तक के लिए इस शो में हैं, या फिर खास मेहमान बनकर 1 दिन के लिए आए हैं। इस बात की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    बिग बॉस ने घर में आते ही किली को दिया ये टास्क

    बिग बॉस में किली पॉल को आते ही एक टास्क दे दिया है। जिसमें उन्हें घरवालों को दो हिस्सों में बांटना है। इसमें एक टीम अब्दु राजिक और दूसरी टीम में एमसी स्टेन की है। इन दोनों कंटेस्टेंट की टीम के सपोर्टर के तौर पर दो कंटेस्टेंट शिव और सुम्बुल को चुना गया, जहां उन्हें सभी घरवालों को मनाते हुए ज्यादा से ज्यादा सदस्य अपनी टीम में शामिल करने है। जिसके बाद दोनों की टीमों को एक रील बनानी होगी। इस कांटेस्ट को किली पॉल जज करेंगे और शो में ट्विस्ट लेकर जरूर आएंगे।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    रणवीर सिंह संग मचा चुके हैं धमाल

    किली पॉल कुछ दिनों पहले ही एक इवेंट को अटेंड करने के लिए आए थे। इस इवेंट में रणवीर सिंह भी खास मेहमान के तौर पर दिखाई दिए थे। इन दोनों ने स्टेज पर अपने शानदार डांस से बहुत धमाल मचाया था। आपको बता दें कि तंजानिया के रहने वाले किली पॉल इंस्टाग्राम पर हिंदी गानों पर रील्स बनाकर चर्चा में आए थे। आज के समय में सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: अर्चना गौतम का मेरठी अंदाज, बोलीं-किसी के प्यार में नहीं पड़ेंगी, घर की कैप्टन बनीं

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Written Updates:अब्दु राजिक ने की चोरी, प्रियंका चौधरी को बिग बॉस ने दिया दंड, यहां पढ़ें अपडेट्स