Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16 Written Updates:अब्दु राजिक ने की चोरी, प्रियंका चौधरी को बिग बॉस ने दिया दंड, यहां पढ़ें अपडेट्स

    Bigg Boss 16 Written Updates बिग बॉस 16 शुरुआत से ही किसी न किसी वजह से चर्चा में है। बिग बॉस के कड़े रुख के बावजूद भी कुछ घरवाले नियमों का उल्लंघन करते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में अब्दु राजिक घर में चोरी करते हुए नजर आए।

    By Tanya AroraEdited By: Updated: Wed, 05 Oct 2022 09:36 AM (IST)
    Hero Image
    abdu rozik steal sajid stuff priyanka chodhury punish by bigg boss. Photo Credit/Colors Bigg boss 16

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में एक के बाद एक नया ट्विस्ट आ रहा है। शुरुआत से ही इस शो ने ऑडियंस को टीवी से जोड़े रखा है। बिग बॉस शो में घरवालों के सामने एक के बाद एक मुश्किल हालात खड़े कर रहे हैं। जहां पहले के सीजंस में कंटेस्टेंट्स की 1 हफ्ते की राशनिंग साथ में होती थी, तो वही इस सीजन में बिग बॉस ने नमक, तेल वगैरह को छोड़कर हर चीज का बंटवारा कर दिया है और हर घरवालों को उनका हफ्ते भर का एक राशन दे दिया है। खाने को लेकर तो आपस में कंटेस्टेंट भिड़ते नजर आए ही, लेकिन इसके अलावा भी शो में काफी कुछ ऐसा दिलचस्प चीजें देखने को मिली। तो चलिए बिना देरी किए पूरे एपिसोड की अपडेट पर एक नजर डालते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीजिता डे ने शालीन भनोट को कहा झूठा

    शालीन भनोट पहले दिन से ही किसी न किसी वजह से चर्चा में हैं। जहां उन्होंने शुरुआत में ही साजिद खान कही नहीं जाने वाले ये कहते हुए नॉमिनेट कर दिया, तो वहीं तीसरे दिन में ही उनका चिकन खाने के लिए बोले गए झूठ को लेकर श्रीजिता डे के साथ बड़ा झगड़ा हुआ। दरअसल बिग बॉस ने घर में साढ़े तीन किलो चिकन भेजा, जिसे विशेषधिकार के साथ साजिद खान ने शालीन को सौंप दिया। जब श्रीजिता डे ने शालीन से जाकर 2 पैकेट चिकन देने को कहा, तो शालीन ने उन्हें ये बताया कि मेडिकल इश्यू की वजह से उन्होंने मेकर्स को पहले ही ये बता दिया था कि उन्हें हर हफ्ते प्रोटीन के लिए इतना चिकन चाहिए। जिसके बाद बिग बॉस ने श्रीजिता डे और शालीन के साथ गौतम को बुलाकर ये बताया कि शालीन चिकन के अलावा पनीर जैसी चीजें खा सकते हैं। जिसके बाद बाहर आते ही श्रीजिता डे घरवालों को ये कहती दिखीं कि घर में हर कोई चिकन ले सकता है। शालीन ने घरवालों को आधा सच ही बताया, जिसके बाद दोनों में जमकर झगड़ा हुआ।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    सौंदर्या और शिव का हुआ झगड़ा

    घर में सौंदर्या भी मराठी बिग बॉस विनर शिव के बर्ताव से काफी खफा नजर आई। दरअसल बिग बॉस के राशन बांटने के बाद सौंदर्या जैसे ही साजिद खान से घर में कॉफी लेने के लिए गईं, तो शिव ने उनसे वह डब्बा छीन लिया और उनसे तू-तडाक से बात करती दिखाई दिए। सौंदर्या शर्मा को शिव का ये बर्ताव बिलकुल पसंद नहीं आया और दोनों के बीच काफी तू-तू, मै-मै हुई। जिसके बाद एक्ट्रेस और डेंटिस्ट घर में फफक-फफक कर रोईं।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    प्रियंका चौधरी को बिग बॉस ने दिया दंड

    प्रियंका चौधरी और निमृत कौर की शुरुआत से ही किसी न किसी वजह से आपस में लड़ाई हो रही है। हालिया एपिसोड में कैप्टन के फैसले के खिलाफ जाकर प्रियंका घर में कॉफी बनाती हुई दिखाई दीं, जिसके बाद बिग बॉस ने निमृत कौर से टीना, सौंदर्या और मान्या सिंह में से किसी एक की जगह प्रियंका को दंड के लिए चुनने के लिए कहा, जिसके बाद उन्होंने मान्या सिंह को हटाकर प्रियंका को घर में सभी काम करने के लिए कहा।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    अब्दु राजिक ने की घर में चोरी

    अब्दु राजिक इस घर के सबसे छोटे कंटेस्टेंट हैं। उनका मस्ती भरा बर्ताव घर में हर किसी को पसंद आता है। बिग बॉस ने जैसे ही घर में राशनिंग अलग-अलग की वैसे ही गौतम विज उन्हें राशन चुराने की सलाह देते हुए नजर आए। जिसके बाद अब्दु राजिक साजिद खान के रूम से अंडा चुराकर लाए और गौतम विज के हाथ में थमा दिया।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Updates: खुद को धाकड़ समझने वाले इस कंटेस्टेंट को बिग बॉस ने बुलाया 'कायर', दो दिन में बदले रिश्ते

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Update: कैप्टन को इस बार देने होंगे कड़े इम्तिहान, इस कंटेस्टेंट ने आते ही किया सबकी नाक में दम