Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16 Updates: खुद को धाकड़ समझने वाले इस कंटेस्टेंट को बिग बॉस ने बुलाया 'कायर', दो दिन में बदले रिश्ते

    Bigg Boss 16 Update बिग बॉस सीजन 16 में आते ही घरवालों के चेहरों पर से नकाब अब उतरने लगा है। नॉमिनेशन के बाद सदस्यों के आपसी रिश्ते जहां बदलते हुए नजर आए तो वहीं अब बिग बॉस ने इस कंटेस्टेंट को कायर बुलाया।

    By Tanya AroraEdited By: Updated: Tue, 04 Oct 2022 10:29 AM (IST)
    Hero Image
    Bigg Boss 16 Written Update bb called this contestant coward. Photo Credit/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Updates: बिग बॉस के घर में आए सभी कंटेस्टेंट को अभी 2 दिन ही हुए हैं, लेकिन दो दिनों में ही ऑडियंस को इस विवादित शो में काफी कुछ मसाला देखने को मिल रहा है। जहां पहले के सीजंस में कंटेस्टेंट को 1 हफ्ते की राहत मिलती थी, तो वहीं इस बार सलमान खान और बिग बॉस ने घरवालों को आते ही इस बात से अवगत करवा दिया था कि ये सीजन अन्य सीजंस से बिलकुल अलग होने वाला है। आते ही बिग बॉस ने सभी घरवालों पर पहले नॉमिनेशन की तलवार लटका दी, जहां कंटेस्टेंट के इस टास्क को पूरा करने के बाद कंटेस्टेंट के रंग और रिश्ते काफी बदलते हुए नजर आए, तो वहीं बिग बॉस ने भी बिना करण पूछे सदस्यों को एक-दूसरे को नॉमिनेट करने के लिए कहा और बाद में कन्फेशन रूम में बुला सभी की क्लास लगा दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कंटेस्टेंट को बिग बॉस ने बुलाया 'कायर'

    नॉमिनेशन के बाद बिग बॉस ने एक-एक करके घर के सभी सदस्यों को कन्फेशन रूम में बुलाया, जहां बिग बॉस ने सभी का गेम और उनके चेहरों पर से पर्दा उठाया। इतना ही नहीं बिग बॉस ने शालीन भनोट को जब बुलाया और उनसे कुछ सवाल जवाब किए, तो उन्होंने खुद को स्ट्रेट फॉरवर्ड बताया। लेकिन बिग बॉस ने उन्हें साजिद खान को नॉमिनेट करने और अलग-अलग वजह बताने के लिए खूब लताड़ लगाई। इतना ही नहीं बिग बॉस ने शालीन को ये भी कहा कि आप अपनी बातों को जिस तरह से शुगर कोटिंग कर रहे हैं, उससे आप सीधी बात करने वाले नहीं, बल्कि कायर प्रतीत हो रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    नॉमिनेशन के बाद घर में बदले रिश्ते

    बिग बॉस के नॉमिनेशन ने दूसरे ही दिन घर की पूरी काया पलटकर दी। जैसे ही घरवालों ने एक-दूसरे को नॉमिनेट किया, वैसे ही कुछ लोग एक-दूसरे से झगड़ते हुए नजर आए। मान्या सिंह को इमली एक्ट्रेस सुम्बुल ने नॉमिनेट कर दिया, जिसके बाद वह काफी गुस्से में नजर आईं। पहले से ही गुस्साई मान्या सहित टीना दत्ता और सौंदर्या को जैसे ही बिग बॉस ने 'सॉरी' बोलने पर सजा सुनाई, मिस इंडिया रनरअप के तेवज ही बदल गए। मान्या सिंह और टीना दत्ता का आपस में साफ-सफाई को लेकर खूब झगड़ा हुआ, तो वही शालीन भी मान्या के बर्ताव से काफी खफा हुए। इसके अलावा शिव और निमृत कौर भी आपस में लड़ते भिड़ते नजर आए। इसके अलावा गौतम और उड़ारिया एक्ट्रेस प्रियंका चौधरी और गौतम के बीच भी काफी झगड़ा हुआ।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    अब्दु राजिक ने बताया कैसी चाहिए गर्लफ्रेंड

    अब्दु राजिक इस सीजन के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट में से एक हैं। हाल ही में जब उन्होंने अपनी जिंदगी के प्यार का खुलासा किया था, तो मराठी बिग बॉस विनर शिव उनसे पूछते हुए नजर आए थे कि उन्हें किस तरह की लड़की चाहिए, जिसके बाद अब्दु ने बताया कि उन्हें कैसी लड़की पसंद है। इस बात को सुनने के बाद शिव उन्हें अर्चना गौतम के नाम से छेड़ते हुए दिखाई दिए।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Nomination: बिग बॉस 16 का पहला नॉमिनेशन रहा शॉकिंग, निशाने पर आए साजिद खान समेत ये कंटेस्टेंट्स

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Update: कैप्टन को इस बार देने होंगे कड़े इम्तिहान, इस कंटेस्टेंट ने आते ही किया सबकी नाक में दम