Bigg Boss 16 Nomination: बिग बॉस 16 का पहला नॉमिनेशन रहा शॉकिंग, निशाने पर आए साजिद खान समेत ये कंटेस्टेंट्स
Bigg Boss 16 Nomination बिग बॉस 16 के घर में पहला नॉमिनेशन हो चुका है। गार्डन एरिया में सबको बुला कर खुले तौर पर कंटेस्टेंट्स को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया। इस दौरान सबके निशाने पर साजिद खान रहे।
नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 updates: दूसरे दिन, बिग बॉस ने ओपन नॉमिनेशन के साथ घरवालों को चौंका दिया। सबसे पहले बारी आई कैप्टन निमृत कौर की और वो जिन दो कंटेस्टेंट का नाम लेती वो इस हफ्ते के लिए सीधे तौर पर नॉमिनेट होता। निमृत ने नाम लिया अर्चना गौतम और शिव ठाकरे का। इसके पीछे उन्होंने वजह बताई कि इन दोनों ने कैप्टन से बिना किसी बात के बहस की थी।
6 घरवाले हुए नॉमिनेट
नॉमिनेशन की प्रक्रिया के बाद बिग बॉस ने घर वालों को बताया कि इस हफ्ते 6 लोग नॉमिनेट हैं। जिसमें सबसे पहले दो नाम थे अर्चना गौतम और शिव ठाकरे का। तीसरा नाम था गौतम विग, फिर गोरी नागोरी, रैपर एमसी स्टैन और साजिद खान का। ज्यादातर घरवालों को लगता है कि साजिद, शो को लेकर सीरियस नहीं हैं इसलिए उन्हें नॉमिनेट किया गया।
टीना ने किया अब्दु के साथ फ्लर्ट
इससे पहले टीना, दत्ता अब्दु राजिक और शिव ठाकरे डाइनिंग टेबल पर बातचीत कर रहे थे। दत्ता ने अब्दु से पूछा, "क्या मैं आपकी डेट बन सकती हूं?" अब्दु चौंक गए, और पूछा, "क्या।" टीना ने अब्दु को शादी के लिए प्रपोज किया और वो शर्माने लगे। दत्ता ने सिंगक को चिढ़ाना जारी रखा और कहा कि वह उनकी मुस्कान को 'प्यार' करती हैं।
ओपन नॉमिनेश में खुली पोल
बाद में, बिग बॉस ने ओपन नॉमिनेशन के लिए सभी घरवालों को गार्डन एरिया में बुलाया। उन्होंने एक फायर आर्टिस्ट को बुलाया और प्रतियोगियों से अपनी पसंद के दो नाम चुनने को कहा जिन्हें वे नॉमिनेट करना चाहते हैं। शालीन भनोट ने साजिद खान और अब्दु राजिक को नॉमिनेट किया। सौंदर्या शर्मा ने भी अब्दु को नॉमिनेट किया, हालांकि अब्दु उनके इस नॉमिनेशन पर हैरान थे।
टीना, सौंदर्या और मान्या को मिली सजा
इसके बाद बिग बॉस ने कहा गया है कि सौंदर्या शर्मा, टीना दत्ता और मान्या सिंह ने ओवर स्मार्ट होने की कोशिश की है, और कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट करने के बाद सॉरी कहा है। इस लिए, वह उन्हें अपनी अगली घोषणा से पहले पूरे घर के कामों को देखने का आदेश देते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।