Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: सलमान खान के सारे काम कर रहे हैं 'बिग बॉस'! अब 'वीकेंड का वार पर' क्या करेंगे भाईजान ?

    By Jagran NewsEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Mon, 03 Oct 2022 11:20 PM (IST)

    Bigg Boss 16 Updates अब तक के इतिहास में बिग बॉस कभी भी इतने एक्टिव नजर नहीं आए जितने सीजन 16 में दिखाई दे रहे हैं। बिग बॉस सारे वो काम कर रहे हैं जो सलमान खान वीकेंड का वार पर करते थे।

    Hero Image
    bigg boss 16 nominations, salman khan, abdu rozik, sajid khan, manya singh, tina datta

    नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस 16 का तीसरा दिन भी निकल गया। इस दौरान घर में काफी हंगामा हुआ, कुछ लोग नॉमिनेट हुए तो कुछ को बिग बॉस ने दंड दिया। तो कुछ को बुलाया कर फटकार लगाई, कुछ को समझाया। कुल मिला कर बिग बॉस एंग्री यंग मैन के रोल में नजर आए,  जिसमें सलमान खान वीक के आखिरी में दिखते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस बने एंग्री यंग मैन

    वीकेंड का वार में सलमान जो तेवर लेकर आते हैं उसमें इस बार बिग बॉस 24X7 नजर आ रहे हैं। नॉमिनेशन के बाद उन्होंने गोरी नागोरी को बुलाकर उनसे किसी से बात नहीं करने का कारण पूछा। तो शालीन को बुला कर उनके दोहरे व्यवहार के बारे में पूछा। साजिद को बुलाकर सारी बातें बता दी कि शालीन  उनके बारे में क्या सोचते हैं।

    घरवालों को लगी फटकार

    बिग बॉस ने तो नॉमिनेशन के दौरान सॉरी कहने पर  मान्या सिंह, टीना दत्ता और सौंदर्या शर्मा की भी क्लास लगा थी। उन्हें सजा के तौर पर घर का सारा काम करने को कहा गया। साथ ही इन कंटेस्टेंट्स को ढेर सारा ज्ञान दे दिया। तो अब समझ आया कि सलमान खान क्यों कह रहे थे कि इस बार बिग बॉस खुद अपना गेम खेलेंगे। 

    अब क्या करेंगे सलमान खान?

     सोचने वाली बात ये है कि अब वीकेंड का वार पर सलमान खान आखिर क्या करेंगे? क्योंकि घर में हर छोटी बड़ी बात पर बिग बॉस घरवालों को कन्फेशन रूम में बुलाकर फटकार लगा देते हैं। और तो और अब तो किसी को क्या बोला, क्या नहीं बोला, कौन दोस्त, क्या रिलेशनशिप, सारे ही मुद्दों पर बिग बॉस स्टैंड ले रहे हैं। तो भाईजान के हिस्से क्या आएगा?

    इस सीजन में किए यह बड़े बदलाव

    बता दें कि वीकेंड के वार की टाइमिंग और दिन दोनों बदल दिए गए हैं। बिग बॉस के इस 16वें सीजन में वीकेंड का वार आएगा शुक्रवार और शनिवार रात 9:30 पर। पहले यह शनिवार और रविवार आता था। सोशल मीडिया पर भी इस बार के सीजन को लेकर कुछ खास बज नहीं है लोग इसे बोरिंग ही बता रहे हैं।   

    यह भी पढ़ें

    Bigg boss 16 Contestants Fees: साजिद खान, टीना दत्ता नहीं, इस कंटेस्टेंट ने हथियाई सबसे ज्यादा फीस

    comedy show banner