Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16 Winner: शिव-प्रियंका या स्टैन नहीं बल्कि कोई और जीतने वाला है बिग बॉस 16, नाम सुन नहीं होगा भरोसा

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Sat, 04 Feb 2023 11:58 AM (IST)

    Bigg Boss 16 Winner बिग बॉस 4 का हिस्सा रह चुकी डॉली बिंद्रा को लगता है कि प्रियंका चाहर चौधरी किसी भी हाल में बीबी16 नहीं जीत सकती हैं क्योंकि वो काफी जजमेंटल हैं। उन्होंने कहा कि ये कंटेस्टेंट ले जाएगा ट्रॉफी...

    Hero Image
    bigg boss 16 winner dolly bindra Declare Nimrit Kaur Ahluwalia BB16 Winner

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 winner: बिग बॉस 16 अब ग्रैंड फिनाले से सिर्फ एक हफ्ते दूर है! फिलहाल, बिग बॉस 16 के घर के अंदर प्रियंका चाहर चौधरी, एमसी स्टैन, अर्चना गौतम, निमृत कौर अहलूवालिया, शिव ठाकरे और शालीन भनोट मौजूद हैं। अब जैसे-जैसे शो अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है वैसे-वैसे एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट्स और सेलेब्स बता रहे हैं कि उनके हिसाब से विनर कौन बनने वाला है? डॉली बिंद्रा ने भी बताया कि कौन जीतने वाला है इस सीजन की ट्रॉफी...।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन होगा बिग बॉस 16 का विनर?

    जब से बिग बॉस 16 शुरू हुआ है तब से घर में एक मंडली बन गई है। इस मंडली में शामिल है शिव, स्टैन और निमृत। सुम्बल, साजिद खान और अब्दु रोजिक पहले ही शो से बाहर जा चुके हैं। ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बिग बॉस 4 में वाइल्ड कार्ड एंट्री से घमासान मचाने वाली डॉली बिंद्रा ने बताया है कि कौन बनेगा बिग बॉस 16 का विनर।

    मंडली से होगा अगला विनर

    डॉली बिंद्रा जो अपने बिंदास एटीट्यूड के लिए जानी जाती हैं, ने कहा कि अनुमान लगाने की कोई आवश्यकता नहीं है और आगे कहती हैं, 'निमृत कौर अहलूवालिया इसे एकमुश्त जीत रही हैं।' डॉली कहती हैं कि जैसे ही उन्होंने निमृत को देखा, उन्हें पता चल गया था कि छोटी सरदारनी की एक्ट्रेस इसे जीतने वाली हैं। जब उसे दूसरा अनुमान लगाने के लिए कहा गया, तो डॉली ने अंकित गुप्ता का नाम लेते हुए कहा कि अगर वह शो में बना रहता तो वह ट्रॉफी अपने नाम करता।

    अंकित गुप्ता को लेकर कही ये बाद

    डॉली से पूछा गया कि उन्हें क्या लगता है कि सलमान खान के होस्ट किया जा रहा बिग बॉग 16 कौन जीत सकता है। जिस पर उन्होंने खुलासा किया कि उनके परिवार के सदस्यों को लगता है कि प्रियंका चाहर चौधरी जीतेंगी। हालांकि, वह उनसे सहमत नहीं है। इसके बाद डॉली कहती हैं कि प्रियंका जजमेंटल हैं। जब डॉली से अपने टॉप 4 का नाम पूछा गया, तो उन्होंने निमृत, शिव ठाकरे, सुम्बुल तौकीर खान और एमसी स्टैन का नाम लिया। उन्होंने रियल होने के लिए स्टैन की तारीफ भी की। 

    ये भी पढ़ें 

    Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah छोड़ने के बाद शैलेश लोढ़ा का हुआ ऐसा हाल! वायरल तस्वीर देख शॉक्ड रह जाएंगे आप

    Pathaan Box Office Collection Day 10: शाह रुख खान की 'पठान' ने मचाया कोहराम, 10 दिनों में की जबरदस्त कमाई