नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: टीवी इंडस्ट्री के सबसे फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 16 को खत्म होने में कुछ ही दिनों का वक्त रह गया है। आज से ठीक 9 दिनों के बाद यह ऐलान हो जाएगा कि बिग बॉस 16 का विनर कौन है। इस रियलिटी शो की ट्रॉफी के हकदार का खुलासा ऑफिशियल तौर पर होने से पहले कई सेलिब्रिटी ने अपनी पसंद अनुसार बताया है कि किसे इस सीजन की ट्रॉफी मिलनी चाहिए।

कौन होगा शो का विनर?

सोशल मीडिया पर पिछले काफी समय से प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) और शिव ठाकरे (Shiv Thakare) के नाम को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा है। शो में दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है, तो वहीं शो के बाहर इन दोनों कंटेस्टेंट के फैंस के बीच भी तकरार बना रहता है। इस बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की आयशा सिंह ने शो के विनर को लेकर अपनी बात रखी है।

कई सेलिब्रिटी ने बिग बॉस के विनर को लेकर अपनी-अपनी राय रखी है। अधिकतर सितारों की पसंद या तो शिव ठाकरे हैं या फिर प्रियंका चौधरी। इसी कड़ी में एक्ट्रेस आयशा सिंह ने बताया कि उनका फेवरेट कौन है और उनके अनुसार किसे यह सीजन जीतना चाहिए।

इन्हें होना चाहिए विनर

उन्होंने बिग बॉस के सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट शिव ठाकरे को विनर का हकदार बताया है। मिस्टर खबरी पेज के अनुसार उन्होंने कहा कि शिव ठाकरे को शो का विनर होना चाहिए क्योंकि वह एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट हैं और ऑडियंस भी उन्हें टॉप 2 फाइनलिस्ट में देखना चाहती है।

इन 6 कंटेस्टेंट्स के बीच है जंग 

बिग बॉस में अब शिव ठाकरे, प्रियंका चौधरी, अर्चना गौतम, निमृत कौर अहलूवालिया, शालीन भनोट और एमसी स्टैन के बीच कांटे की टक्कर है। तेरा रे बीच में शिव ठाकरे और एमसी स्टैन भी बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे, लेकिन खबर आ रही है कि सुम्बुल शो से बाहर हो गई हैं। 

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Winner: शिव-प्रियंका या स्टैन नहीं बल्कि कोई और जीतने वाला है बिग बॉस 16, नाम सुन नहीं होगा भरोसा

यह भी पढ़ें: Pathaan: शाह रुख खान से फैन ने दबंग अंदाज में पूछा 'कब बनोगे फादर?' किंग खान के जवाब ने बंद की यूजर की बोलती

Edited By: Karishma Lalwani