Pathaan: शाह रुख खान से फैन ने दबंग अंदाज में पूछा 'कब बनोगे फादर?' किंग खान के जवाब ने बंद की यूजर की बोलती

Pathaan पठान फिल्म की सफलता के बाद शाह रुख खान सातवें आसमान पर हैं। उनकी इस मूवी ने कम दिनों में ही 700 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं। एक बार फिर शाह रुख खान ने आस्क एसआरके सेशन रखा जिसमें उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए।