Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: बिग बॉस में आकर टीवी की इन संस्कारी बहुओं का उतरा मुखौटा, एक के बर्ताव से दर्शक हुए थे शॉक्ड

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Wed, 19 Oct 2022 03:59 PM (IST)

    Bigg Boss 16 सलमान खान के शो में हर साल टीवी स्टार्स के कई सितारे नजर आते हैं। टेलीविजन की कई फेमस बहुएं भी बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी हैं। कई एक्ट्रेसेज ऐसी हैं जो टीवी पर संस्कारी रहीं लेकिन बिग बॉस में आते ही वह विलेन बन गईं।

    Hero Image
    bigg boss 16 these tv sanskari bahu become biggest villain. Photo Credit/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: बिग बॉस एक ऐसा शो है जहां तीन महीने में अच्छे-अच्छे कंटेस्टेंट के चेहरे दर्शकों के सामने आ जाते हैं। ये एक ऐसा शो है जहां आम आदमी से लेकर बॉलीवुड और टेलीविजन के बड़े-बड़े सितारे हिस्सा ले चुके हैं। पिछले 15 साल से ये शो टेलीविजन पर दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। शो में गॉसिप के साथ-साथ फुल मसाला और एंटरटेनमेंट मेकर्स दर्शकों के सामने परोसते हैं। हालांकि इस शो में कई ऐसी टेलीविजन की मशहूर संस्कारी बहुएं हैं, जिन्हें जब दर्शक स्क्रीन पर देखते थे तो उन्हें इन पर प्यार आता था, लेकिन जब बिग बॉस के घर में आने के बाद इन बहुओं के चेहरों पर से मुखौटा उतरा तो दर्शक भी हैरान रह गए और सोशल मीडिया पर इन एक्ट्रेसेज की क्लास लगा दी। चलिए देखते हैं उन एक्ट्रेसेज की लिस्ट जिनका बिग बॉस के घर में फैंस को एक अलग ही रूप देखने को मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीना दत्ता

    सीरियल उतरन में इच्छा बनकर घर-घर में मशहूर हुईं टीना दत्ता की गिनती टेलीविजन की सबसे संस्कारी बहुओं में होती हैं। लेकिन इस सीजन में यानी कि बिग बॉस 16 में आते ही वह इस घर की सबसे बड़ी विलन बन गई हैं। शो को दो ही हफ्ते हुए हैं और टीना को सोशल मीडिया पर उनके इधर की बातें उधर करने और बातों का हौवा बनाने वाले व्यवहार के लिए सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल किया जाता है। यूजर्स ने शालीन के साथ-साथ उन्हें भी घर के सबसे नेगेटिव कंटेस्टेंट की लिस्ट में शामिल कर दिया है।

    रश्मि देसाई

    टीवी की बहु रश्मि देसाई पर वैसे तो फैंस प्यार लुटाने का मौका बिलकुल भी नहीं छोड़ते , लेकिन जब वह बिग बॉस 13 में आई थीं तो एक्ट्रेस के व्यवहार ने ऑडियंस को सकते में डाल दिया था। सीजन 13 में रश्मि जिस तरह से बात-बात पर लड़ती थीं और चिल्लाती थीं वह दर्शकों को बिलकुल पसंद नहीं आता था, जिसकी वजह से वह अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर रहती थीं। लेकिन वह बिग बॉस के घर की असली विलेन तब बन गई, जब उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ लड़ाई में अपना आपा खो दिया और उन्होंने एक्टर पर गरम चाय उड़ेल दी। रश्मि के इस व्यवहार से उनके फैंस भी हैरान हो गए थे।

    देवोलीना भट्टाचार्जी

    साथ निभाना साथिया की सीधी-सादी गोपी बहु का एक-दूसरा वाइल्ड साइड भी हो सकता है, इसकी फैंस ने कभी कल्पना भी नहीं की थी। लेकिन जब देवोलीना बिग बॉस 13 के बाद बिग बॉस 14 का हिस्सा बनीं तो उनकी और रश्मि की लड़ाई ने हर किसी के होश उड़ा दिए। जिस तरह से बिग बॉस के घर में देवोलीना ने शब्दों का इस्तेमाल किया, उसके बाद उनकी ऑन-स्क्रीन सीधी बहू की इमेज फैंस के दिलों से हमेशा के लिए मिट गईं। हालांकि उनके चाहने वाले आज भी उन्हें उतना ही प्यार करते हैं।

    निमृत कौर अहलूवालिया

    टीना दत्ता के अलावा सीरियल छोटी सरदारनी एक्ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया भी बिग बॉस 16 में कंटेस्टेंट बनकर आई हैं, वह भी टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री होने के साथ-साथ फेमस बहू भी हैं। बिग बॉस के घर में निमृत का प्रियंका से झगड़ा तो सुर्खियों में रहा ही, लेकिन इसी के साथ-साथ वह दर्शक से अपने दोगले व्यवहार को लेकर भी खरी-खोटी सुन चुकी हैं।

    हिना खान

    बिग बॉस 11 में नजर आईं एक्ट्रेस हिना खान के व्यक्तित्व को लोगों ने खूब पसंद किया। लेकिन बिग बॉस के घर में आने से पहले उन्होंने लगभग सात सालों तक 'ये रिश्ता क्या कहलाता' है में अक्षरा की बेस्ट बहू की भूमिका निभाई थी। यही वजह थी कि जब बिग बॉस ने लोग उन्हें चिल्लाते और शिल्पा शिंदे संग झगड़ते हुए देखते थे तो काफी ट्रोल करते थे। सीजन का अंत आते-आते हिना खान लोगों की इतनी पसंदीदा बन गई थीं कि जब शिल्पा को ट्रॉफी मिली तो लोगों ने इसके खिलाफ सोशल मीडिया पर आवाज उठाई।

    श्वेता तिवारी

    एक्ट्रेस श्वेता तिवारी भी बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी हैं। सीरियल कसौटी जिंदगी की में श्वेता ने संस्कारी प्रेरणा बहू का किरदार निभाया था। उस दौरान कई लड़कियां उनके किरदार से प्रेरणा लेकर असल जिंदगी में वैसी ही बनना चाहती थीं। लेकिन जब एक्ट्रेस बिग बॉस में आईं और उन्हें मनोज तिवारी और डॉली बिंद्रा जैसे कंटेस्टेंट के साथ झगड़ते हुए और गेम के लिए प्लानिंग प्लॉटिंग करते दर्शकों ने देखा तो उन्हें खुद की आंखों पर यकीन नहीं हुआ।

    सारा खान

    सारा खान सीरियल विदाई में नजर आ चुकी हैं। विदाई स्टार प्लस का फेमस शो था, जिसमें वह साधना के किरदार में नजर आई थीं। इस शो में उन्हें सीधे-सादे रूप में फैंस द्वारा पसंद किया था, लेकिन जब इसके बाद वह बिग बॉस सीजन 4 में आई तो वह अपने ऑनस्क्रीन किरदार से बिलकुल अलग ही नजर आईं। इस विवादित शो में उनका एक अलग ही रूप लोगों को देखने को मिला।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: अब्दु राजिक ने बच्चा समझने पर इस कंटेस्टेंट की लगाई क्लास, दिया ऐसा जवाब की हो गई बोलती बंद

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: अब्दु राजिक और हस्बुल्ला के अलावा बिग बॉस के घर में इन कट्टर दुश्मनों का भी हुआ आमना-सामना