Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: अब्दु राजिक और हस्बुल्ला के अलावा बिग बॉस के घर में इन कट्टर दुश्मनों का भी हुआ आमना-सामना

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Tue, 18 Oct 2022 04:36 PM (IST)

    Bigg Boss 16 बिग बॉस 16 में अब्दु राजिक के कट्टर दुश्मन कहे जाने वाले फाइटर हस्बुल्ला जल्द ही वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में घर में आने वाले हैं। इससे पहले भी बिग बॉस बाहर से ही दुश्मनी रखने वाले इन कंटेस्टेंट को एक साथ ला चुके हैं।

    Hero Image
    bigg boss 16 apart from abdu rozik and hasbulla these contestant were sworn enemies. Photo Credit/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Wild Card Entry:टेलीविजन के सबसे विवादित शो 'बिग बॉस' के घर में तो कई स्टार्स के बीच दोस्ती दुश्मनी देखने को मिलती है। इस घर में कंटेस्टेंट के बनते और बिगड़ते रिश्तों को देखकर दर्शक भी कभी-कभी काफी कन्फ्यूज हो जाते हैं। लेकिन अगर ऑडियंस को शो देखने में मजा नहीं आ रहा और शो की टीआरपी कम हो रही है, तो मेकर्स दो दुश्मनों को भी एक ही छत के नीचे लाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीजन में जल्द ही अब्दु राजिक के सबसे बड़े दुश्मन कहे जाने वाले ये हस्बुल्ला जल्द ही वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर घर में आने वाले हैं। लेकिन रूस के हस्बुल्ला पहले ऐसे कंटेस्टेंट नहीं हैं, जिन्हें शो की टीआरपी की खातिर मेकर्स वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में बिग बॉस के घर में लेकर आ रहे हैं। इससे पहले एक-दूसरे को फूटी आंख न भाने वाले कई स्टार्स को भी बिग बॉस एक ही छत के नीचे लेकर आए। तो चलिए देखते हैं लिस्ट।

    शहनाज गिल- हिमांशी खुराना

    अब्दु राजिक और हस्बुल्ला के अलावा इस लिस्ट में बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट शहनाज गिल और हिमांशी खुराना भी शामिल हैं। जहां शहनाज शुरुआत से ही बिग बॉस का हिस्सा थीं, तो वहीं शो में मसाला लाने के लिए हिमांशी को बिग बॉस 13 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में लाया गया था। घर में शुरुआत में तो दोनों के बीच काफी मनमुटाव हुआ, लेकिन धीरे-धीरे दोनों अपनी दुश्मनी भुलाकर एक-दूसरे के साथ नॉर्मल हो गईं। बिग बॉस के घर में आने से पहले एक-दूसरे को फूटी आंख न सुहाने वालीं हिमांशी खुराना और शहनाज गिल का झगड़ा सोशल मीडिया पर खुलेआम हुआ था, जहां दोनों ने एक-दूसरे पर शब्दों के तीखे बाण चलाए थे।

    टीना दत्ता-श्रीजिता डे

    टीना दत्ता और श्रीजिता डे बिग बॉस सीजन 16 में नजर आईं। उतरन एक्ट्रेस टीना जहां अभी भी शो का हिस्सा हैं, तो वही श्रीजिता डे शो से बाहर हो चुकी हैं। घर में आने से पहले दोनों की दुश्मनी के भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चे थे। बिग बॉस के एक प्री-रिकॉर्डेड वीडियो में श्रीजिता टीना को डोमीनेटिंग बताती हुई नजर आई थीं। बिग बॉस में ये दोनों आपस में तो नहीं झगड़े, लेकिन दोनों ने कभी भी एक-दूसरे का साथ नहीं दिया। घर से बेघर होने के बाद श्रीजिता ने एक इंटरव्यू में ये क्लियर कर दिया था कि वह टीना से दोबारा नहीं मिलना चाहतीं। आपको बता दें कि गोवा हॉलिडे के दौरान दोनों में आपसी अनबन की खबर आई थी।

    विकास गुप्ता-शिल्पा शिंदे

    विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे ने नेशनल टेलीविजन पर ही एक-दूसरे पर इल्जाम लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। इन दोनों ने सीरियल 'भाबी जी घर पर हैं' में साथ में काम किया था। इस शो को जब शिल्पा ने छोड़ा था तो उन्होंने विकास गुप्ता पर ये आरोप लगाया था कि इस शो से उन्हें बाहर निकलवाने में प्रोगामिंग हेड विकास गुप्ता का भी हाथ था। इसके बाद जब दोनों बिग बॉस 11 में सलमान खान के सामने मंच पर आए तो वहां पर भी दोनों का काफी झगड़ा हुआ। बिग बॉस के घर में भी दोनों अक्सर झगड़ते हुए दिखाई दिए।

    सिद्धार्थ शुक्ला- रश्मि देसाई

    सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई ने कलर्स के शो 'दिल से दिल तक' में साथ काम किया था। लेकिन इस शो के दौरान दोनों में काफी अनबन हुई और सिद्धार्थ ने बीच में ही इस शो को छोड़ दिया। फिक्शन शो से शुरू हुई दोनों की एक-दूसरे के लिए दुश्मनी बिग बॉस 13 में भी देखने को मिली। ये सीजन बिग बॉस के अब तक के सबसे पॉपुलर सीजंस में से एक था। हालांकि दोनों के बीच के झगड़े की असल वजह कभी भी सामने नहीं आई, लेकिन बिग बॉस खत्म होते-होते दोनों सारे गिले शिकवे भुलाकर एक-दूसरे के दोस्त बन गए।

    मधुरिमा तुली-विशाल आदित्य सिंह

    मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह किसी समय पर एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। लेकिन बिग बॉस 13 में जहां विशाल आदित्य सिंह शुरुआत से ही थे, तो वही मधुरिमा तुली सीजन में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में आई थीं। दोनों बाहर से ही ब्रेकअप के बाद एक-दूसरे को नापसंद करते थे, लेकिन बिग बॉस में आने के बाद दोनों के बीच जो जबरदस्त झगड़े हुए उसे देखकर घरवाले भी परेशान हो गए थे। मधुरिमा ने तो विशाल को फ्रायंगपैन से मारा था, जिस पर काफी जोक्स बन गए थे।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: अब्दु राजिक का दुश्मन करने जा रहा है घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री, बिग बॉस ने खेला ऐसा दांव

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: गोरी-अर्चना की बहस ने घरवालों की नाक में किया दम, बिग बॉस में कभी नहीं देखी होगी इतनी गंदी लड़ाई