Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: अब्दु राजिक का दुश्मन करने जा रहा है घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री, बिग बॉस ने खेला ऐसा दांव

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Tue, 18 Oct 2022 11:24 AM (IST)

    बिग बॉस इस सीजन में घरवालों के साथ-साथ दर्शकों को भी हैरान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में इस घर से श्रीजिता डे एविक्ट हुई हैं और अब रिपोर्ट्स की मानें तो अब्दु राजिक के दुश्मन घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आ रहे हैं।

    Hero Image
    bigg boss 16 abdu rozik biggest enemy hasbulla will soon enter in salman khan show. Photo Credit/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Abdu Rozik Enemy Hasbulla Will Enter as Wild Card: बिग बॉस 16 के घर में दर्शकों को हर दिन कोई न कोई ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। सलमान खान के शो में इन स्टार्स के आगे कोई न कोई नया चैलेंज रोज आ रहा है। जहां घर में सभी कंटेस्टेंट एक-दूसरे से आपस में लड़ाई करते हुए नजर आते हैं, तो वहीं तजाकिस्तान से आए अब्दु राजिक अपनी क्यूटनेस और अच्छे बर्ताव से हर किसी का दिल जीत लेते हैं। अब्दु दर्शकों के अलावा घर के सभी मेम्बर्स और होस्ट सलमान खान के भी फेवरेट कंटेस्टेंट हैं। लेकिन अब बिग बॉस ने ऐसा दांव खेला है, जिससे 19 साल के अब्दु भी इस घर में अन्य सदस्यों की तरह अपना आपा खोते नजर आ सकते हैं, क्योंकि इस घर में अब सोशल मीडिया स्टार के सबसे बड़े दुश्मन की एंट्री होने जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस के घर में एंट्री लेगा अब्दु राजिक का सबसे बड़ा दुश्मन

    अब्दु राजिक को देखकर ये अंदाजा लगाना मुश्किल है कि कोई उनका सबसे बड़ा दुश्मन भी हो सकता है, लेकिन ऐसा है। रूस के रहने वाले हस्बुल्ला और अब्दु राजिक के बीच कट्टर दुश्मनी है। दोनों एक-दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते। अब हाल ही में बिग बॉस खबरी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस बात की जानकारी दी कि सिंगर के सबसे बड़े दुश्मन हस्बुल्ला बिग बॉस के घर में पहले वाइल्ड कार्ड सदस्य के रूप में एंट्री ले रहे हैं। ये खबर सुनने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस भी एक्साइटेड हो गए हैं और मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Bigg Boss Khabri 💥 (@mr_khabri)

    हस्बुल्ला को वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में देखने के लिए उत्सुक हैं फैंस

    बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री की खबर सुनकर फैंस काफी उत्सुक हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'अब आएगा ना मजा, अब्दु का कॉम्पिटिशन आ रहा है घर में'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'पर हसबुल्ला को तो इंग्लिश भी नहीं आती, कैसे बातचीत करेगा'। अन्य यूजर ने लिखा, 'अब होगा संग्राम बिग बॉस के घर में, जब जानी दुश्मन मिलेंगे हाउस में'। सोशल मीडिया पर फैंस अब्दु की स्वीट और शर्मीली साइड को पिछले दो हफ्तों में देख चुके हैं, लेकिन अब वह ये देखना चाहते हैं कि जब बिग बॉस के घर में अब्दु हस्बुल्ला को अपनी आंखों के सामने देखते हैं, तो कैसा रिएक्ट करते हैं।

    कौन है अब्दु के जानी दुश्मन हस्बुल्ला

    आपको बता दें कि हस्बुल्ला रूस के वासी हैं, जोकि अब्दु राजिक की तरह ही एक सोशल मीडिया स्टार हैं, लेकिन साथ ही साथ पेशे से वह एक एमएमए फाइटर भी हैं। दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जहां दोनों एक-दूसरे को देखते ही मारने के लिए दौड़ पड़े थे। लोगों के रोकने के बावजूद भी दोनों का वीडियो में एक-दूसरे पर गुस्सा साफ तौर पर देखा जा सकता है। दोनों के पब्लिकली झगड़े का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। इतना ही नहीं एक इंटरव्यू के दौरान हस्बुल्ला ने अब्दु संग लड़ाई के बाद उन्हें भोंदू भी बता दिया था। वह एक सिंगर हैं और उनका फाईट करने का कोई मतलब नहीं बनता, सिंगर होकर फाइटिंग करना बहुत शर्मिंदगी की बात है। अब बिग देखना है कि जब हस्बुल्ला बिग बॉस के घर में आते हैं, तो अब्दु घरवालों के ऐसे ही खास रह पाते हैं या नहीं।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: शालीन भनोट-टीना दत्ता को इस शख्स के खिलाफ भड़काते दिखे बिग बॉस, तुड़वा दी इनकी फ्रेंडशिप

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: सलमान खान की फटकार के बाद टीना दत्ता की मां ने उतारी बेटी की नजर, लोग बोले- यही देखना बच गया था