Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: शालीन भनोट-टीना दत्ता को इस शख्स के खिलाफ भड़काते दिखे बिग बॉस, तुड़वा दी इनकी फ्रेंडशिप

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Mon, 17 Oct 2022 04:32 PM (IST)

    बिग बॉस 16 में शुरुआत से ही घर दो हिस्सों में बंट गया है। दो हफ्तों में ही घर में दो अलग-अलग ग्रुप्स देखने को मिले। हांलाकि वीकेंड के वार का असर रिश्तों पर पड़ा लेकिन बिग बॉस के दांव ने इन तीन सदस्यों की दोस्ती खत्म कर दी।

    Hero Image
    bigg boss 16 shalin bhanot and tina dutta go against this contestant after bigg boss instigating. Photo Credit/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: बिग बॉस सीजन 16 में शुरुआत से ही कई ट्विस्ट एंड टर्न फैंस को देखने को मिल रहे हैं। एक तरफ जहां घरवालों के लगातार बदलते रिश्तों को देखकर दर्शक भी कन्फ्यूज हो रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस भी इस साल काफी एक्टिव हैं और घरवालों के साथ लगातार गेम खेल रहे हैं, जिसे ऑडियंस भी काफी एन्जॉय कर रही हैं। बिग बॉस खुद इस गेम में उतरकर हाल ही में टीना दत्ता और शालीन भनोट के खिलाफ इस शख्स को भड़काते हुए नजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस ने लगाई दोस्ती में ऐसी चिंगारी की भड़क गई आग

    कलर्स ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिग बॉस का एक नया प्रोमो शेयर किया है। इस वीडियो में बिग बॉस शालीन और टीना को भड़काते हुए कहते हैं कि अपनी कैप्टेंसी में गौतम विग ने कुछ ऐसे फैसले लिए हैं, जिसमें देखा जाए तो सबसे ज्यादा इफेक्ट आप दोनों पर पड़ा है। बिग बॉस के इतना कहते ही शालीन ने गौतम पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि निश्चित तौर पर भेदभाव तो हो रहा है। एक लीडरशिप क्वालिटी होना और लीडरशिप क्वालिटी दिखाने में फर्क होता है। उनकी हां में हां मिलाते हुए टीना ने कहा , 'गौतम ने जो भी किया वह बिलकुल भी सही नहीं था। उसने सब कुछ हमारे ऊपर बैक फायर कर दिया'।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    टीना ने लगाया गौतम पर ये आरोप

    टीना का गौतम के लिए गुस्सा यही शांत नहीं हुआ। उन्होंने बिग बॉस के सामने अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए शालीन से कहा, 'तुमने उसे पूरी सिचुएशन बताई भी थी, उसके बावजूद उन्होंने ऐसा किया। ये खाली दोस्त बोलते हैं, लेकिन दोस्ती निभाते नहीं हैं। जब उनके दोस्तों को उनकी जरुरत होती है, तो वह अपने दोस्तों के लिए खड़े नहीं होते हैं। तो क्यों भाईचारा निभा रहे हो, जब सामने वाला आपसे नहीं निभा रहा है। टीना दत्ता की इस बात से सोशल मीडिया पर कई लोग उनसे असहमत नजर आए।

    कैप्टन बनते ही शालीन के खिलाफ दिखे गौतम

    निमृत कौर अहलूवालिया के बाद गौतम विग घर के नए कैप्टन बने। घर का नया कप्तान बनते ही गौतम शालीन की हरकतों को बर्दाश्त किए बिना उनके खिलाफ खड़े हुए नजर आए। हालांकि इस हफ्ते घर पर दोबारा कैप्टेंसी टास्क हुआ, जहां शिव घर के नए कैप्टन बने।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: सलमान खान की फटकार के बाद टीना दत्ता की मां ने उतारी बेटी की नजर, लोग बोले- यही देखना बच गया था

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: गौतम विग के बाद यह कंटेस्टेंट बना 'बिग बॉस 16' का नया कैप्टन, गुस्साए घरवालों ने चली यह चाल