Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: टीना दत्ता ने नेशनल टीवी पर श्रीजिता की ये पर्सनल इन्फोर्मेंशन की लीक, भड़के एक्ट्रेस के मंगेतर

    Bigg Boss 16 बिग बॉस 16 में टीना और श्रीजिता की दुश्मनी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। घर में आने के बाद दोनों के झगड़े बढ़ रहे हैं। हाल ही में बिग बॉस के घर में टीना ने श्रीजिता डे कि पर्सनल इन्फोर्मेंशन लीक कर दी।

    By Tanya AroraEdited By: Updated: Tue, 20 Dec 2022 04:44 AM (IST)
    Hero Image
    bigg boss 16 tina datta leaked sreejita de address on national television actress. Photo Credit/Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: निमृत और प्रियंका के बीच जहां बिग बॉस के घर में आने के बाद दुश्मनी शुरू हुई है, तो वही दूसरी तरफ टीना दत्ता और श्रीजिता डे शुरुआत से ही एक-दूसरे को नापसंद करते हैं। श्रीजिता डे के घर पहली बार घर से बेघर होने के बाद टीना दत्ता ने उन्हें अपनी जिंदगी की पनौती बताया था, तो वही जब से श्रीजिता बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर लौटी हैं, तब से उन्होंने टीना दत्ता के बारे में ही बुरा-भला नहीं कहा, बल्कि उन्हें काला दिल रखने वाली वुमन भी बताया। बिग बॉस के घर में चल रही दोनों की कैट फाइट के बीच में टीना दत्ता ने नेशनल टेलीविजन पर श्रीजिता डे के बारे में ऐसी पर्सनल इन्फोर्मेंशन शेयर कर दी है, जिसे सुनने के बाद श्रीजिता के मंगेतर बुरी तरह से भड़क गए और उन्होंने मेकर्स की क्लास लगा दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीना दत्ता ने श्रीजिता की पर्सनल चीजों को किया आउट

    बीते रविवार के एपिसोड में टीना दत्ता ने श्रीजिता डे को लेकर विकास से बातचीत की। दरअसल विकास उनसे ये पूछते हुए नजर आए कि आखिर उनके और श्रीजिता डे के बीच दिक्कत क्या है। इसी बात का जवाब देते हुए टीना दत्ता ने कहा कि उन्हें भी ये नहीं पता है कि आखिर श्रीजिता उन्हें लेकर इतनी नकारात्मक क्यों हैं, जबकि दोनों के बीच तो कभी कोई लड़ाई भी नहीं हुई है। इतना ही नहीं टीना ने ये भी बताया कि उन दोनों की मम्मी बेस्ट फ्रेंड्स हैं और हर दो तीन दिन में उनकी मुलाकात होती है। इसी के साथ ही टीना दत्ता बातचीत करते हुए अपनी भावनाओं में इतना ज्यादा बह गई कि उन्होंने विकास से कहा कि जिस बिल्डिंग में रहते हो, वह भी उसी सोसाइटी में रहती हैं और उन्होंने सोसाइटी का पूरा एड्रेस और लोकेशन भी विकास को बताया। श्रीजिता का पूरा एड्रेस वाली पूरी बातचीत सन्डे के एपिसोड में ऑन एयर हुई।

    श्रीजिता डे के मंगेतर ने मेकर्स को सुनाई खरी-खोटी

    इस एपिसोड को देखने के बाद श्रीजिता डे के मंगेतर माइकल बीपी काफी गुस्सा हुए और उन्होंने सोशल मीडिया पर मेकर्स की क्लास लगा दी। श्रीजिता डे के मंगेतर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'ये देख के बेहद शॉक में हूं कि नेशनल टेलीविजन पर घर के एड्रेस लीक हो जाते हैं। अगर किसी के द्वारा बुरा-भला और अभद्र भाषा का उपयोग करने पर आप बीप का इस्तेमाल कर सकते हैं, तो फिर किसी की सेफ्टी और प्राइवेसी आपके लिए महत्वपूर्ण क्यों नहीं है। श्रीजिता डे इस चीज से बिलकुल भी खुश नहीं होगी, क्योंकि हम नहीं चाहते कि पूरी दुनिया ये जाने कि हम कहां रहते हैं। टीना दत्ता और श्रीजिता डे के बीच छत्तीस का आंकड़ा है। जब से श्रीजिता घर में वापिस लौटीं हैं वह टीना पर तंज कसने और उनसे भिड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर का कैप्टन नहीं, लेकिन दर्शकों के दिलों का राजा बना ये कंटेस्टेंट, मार गया बाजी

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: मेडिकल कारण से नहीं इस वजह से अब्दु रोजिक हुए घर से बेघर, बिग बॉस ने खुद तोड़ा सबसे बड़ा नियम