Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: मेडिकल कारण से नहीं इस वजह से अब्दु रोजिक हुए घर से बेघर, बिग बॉस ने खुद तोड़ा सबसे बड़ा नियम

    Bigg Boss 16 अब्दु रोजिक के बिग बॉस घर से बाहर आने का कारण उनकी मेडिकल कंडीशन बताई जा रही थी। लेकिन आपको बता दें कि अब्दु मेडिकल कारणों की वजह से बाहर नहीं आए हैं बल्कि उनके लिए बिग बॉस ने अपना बड़ा नियम तोड़ दिया है।

    By Tanya AroraEdited By: Updated: Mon, 19 Dec 2022 03:51 PM (IST)
    Hero Image
    bigg boss 16 abdu rozik not went out for medical nimrit kaur ahluwalia misses him. Photo Credit/Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 का गेम दिलचस्प होता जा रहा है। जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, घरवालों की तकरार आपस में बढ़ती ही जा रही है। लेकिन इन सबके बीच फैंस का दिल बुरी तरह से टूट गया है, क्योंकि घर के सबसे चहेते सदस्य अब्दु रोजिक इस शो से बाहर आ गए हैं। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब्दु रोजिक के जाने से फैंस इतना निराश हुए कि उन्होंने ये तक कह दिया कि वह अब इस शो को नहीं देखेंगे। अब्दु के बिग बॉस से बाहर जाने की वजह अब तक मेडिकल रीजन बताया जा रहा था, लेकिन आपको बता दें कि अब्दु मेडिकल कारणों के चलते बाहर नहीं हुए हैं। यहां तक कि अब्दु के लिए बिग बॉस ने अपने ही घर के सबसे बड़े नियम को तोड़ दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेडिकल नहीं इस वजह से अब्दु रोजिक हुए घर के बाहर

    जब से अब्दु रोजिक घर से बाहर आए थे, तब से यही कहा जा रहा था कि उन्हें मेडिकल कारणों के चलते बिग बॉस ने कुछ दिनों के लिए बाहर किया है। लेकिन अब बिग बॉस ने उनके बाहर आने का कारण खुद बताया है। दरअसल बीते एपिसोड में बिग बॉस ने बताया अब्दु को लेकर कुछ लोग इंटरनेशनल लेवल पर एक गेम बनाना चाहते हैं, जोकि बिग बॉस के घर में रहते हुए मुमकिन नहीं है। उनके मैनेजर की तरफ से बिग बॉस के पास ये दरख्वास्त आई थी कि कुछ दिनों के लिए अब्दु को बाहर भेजा जाए, क्योंकि ये अब्दु के करियर के लिए एक बड़ा अवसर है और इसी वजह से बिग बॉस ने अपने कॉन्ट्रेक्ट और नियमों का उल्लंघन करते हुए खुद ही अपने घर के बड़े नियम को तोड़ दिया और उन्हें घर से बाहर आने दिया।

    घर से निकलने से पहले बिग बॉस ने अब्दु को दी ये चेतावनी

    हालांकि बिग बॉस ने अब्दु के करियर को देखते हुए भले ही उन्हें घर से बाहर आने की परमिशन दे दी हो, लेकिन इसी के साथ उन्होंने अब्दु को एक चेतावनी भी दी। बिग बॉस ये कहते हुए दिखाई दिए कि वह घर से जा तो रहे हैं और बिग बॉस ने उन्हें ये आज्ञा भी दी, लेकिन अगर उन्होंने या उनके मैनेजर ने कोई भी नियम तोड़ा तो फिर अब्दु रोजिक घर में नहीं लौट सकेंगे। यहां तक कि वह इस गेम शूट के बाद तुरंत ही बिग बॉस के घर में लौट आएंगे। बिग बॉस ने इस बात को भी सुनिश्चित किया कि अब्दु घर में वापस गेस्ट बनकर लौटेंगे या फिर पहले की तरह सदस्य बनकर ये घर के अन्य कंटेस्टेंट ही तय करेंगे।

    घर में अब्दु रोजिक को याद करते नजर आए ये कंटेस्टेंट

    अब्दु रोजिक के जब घर से जाने की घोषणा बिग बॉस ने की तो सभी घरवालों की आंखें नम हो गईं। उनके जाने के एक दिन बाद भी जो घरवाला सबसे ज्यादा उदास नजर आईं वह थीं निमृत कौर अहलूवालिया, जो श्रीजिता डे से ये कहती हुई दिखाई दीं कि काश अब्दु एक हफ्ते में, बल्कि दो दिनों में ही वापस आ जाएं। हालांकि अब्दु कब घर में आएंगे अब तक ये खुलासा नहीं हुआ है।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Winner: टीवी की ये पॉपुलर बहू बनने वाली है बिग बॉस की विनर! दूसरे नंबर के लिए मचा है घमासान

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 New Captain: सबसे कमजोर कंटेस्टेंट को बिग बॉस ने बनाया कैप्टन, नाम सुन लगेगा 440 बोल्ट का झटका