Bigg Boss 16: मेडिकल कारण से नहीं इस वजह से अब्दु रोजिक हुए घर से बेघर, बिग बॉस ने खुद तोड़ा सबसे बड़ा नियम
Bigg Boss 16 अब्दु रोजिक के बिग बॉस घर से बाहर आने का कारण उनकी मेडिकल कंडीशन बताई जा रही थी। लेकिन आपको बता दें कि अब्दु मेडिकल कारणों की वजह से बाहर नहीं आए हैं बल्कि उनके लिए बिग बॉस ने अपना बड़ा नियम तोड़ दिया है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 का गेम दिलचस्प होता जा रहा है। जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, घरवालों की तकरार आपस में बढ़ती ही जा रही है। लेकिन इन सबके बीच फैंस का दिल बुरी तरह से टूट गया है, क्योंकि घर के सबसे चहेते सदस्य अब्दु रोजिक इस शो से बाहर आ गए हैं। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब्दु रोजिक के जाने से फैंस इतना निराश हुए कि उन्होंने ये तक कह दिया कि वह अब इस शो को नहीं देखेंगे। अब्दु के बिग बॉस से बाहर जाने की वजह अब तक मेडिकल रीजन बताया जा रहा था, लेकिन आपको बता दें कि अब्दु मेडिकल कारणों के चलते बाहर नहीं हुए हैं। यहां तक कि अब्दु के लिए बिग बॉस ने अपने ही घर के सबसे बड़े नियम को तोड़ दिया है।
मेडिकल नहीं इस वजह से अब्दु रोजिक हुए घर के बाहर
जब से अब्दु रोजिक घर से बाहर आए थे, तब से यही कहा जा रहा था कि उन्हें मेडिकल कारणों के चलते बिग बॉस ने कुछ दिनों के लिए बाहर किया है। लेकिन अब बिग बॉस ने उनके बाहर आने का कारण खुद बताया है। दरअसल बीते एपिसोड में बिग बॉस ने बताया अब्दु को लेकर कुछ लोग इंटरनेशनल लेवल पर एक गेम बनाना चाहते हैं, जोकि बिग बॉस के घर में रहते हुए मुमकिन नहीं है। उनके मैनेजर की तरफ से बिग बॉस के पास ये दरख्वास्त आई थी कि कुछ दिनों के लिए अब्दु को बाहर भेजा जाए, क्योंकि ये अब्दु के करियर के लिए एक बड़ा अवसर है और इसी वजह से बिग बॉस ने अपने कॉन्ट्रेक्ट और नियमों का उल्लंघन करते हुए खुद ही अपने घर के बड़े नियम को तोड़ दिया और उन्हें घर से बाहर आने दिया।
घर से निकलने से पहले बिग बॉस ने अब्दु को दी ये चेतावनी
हालांकि बिग बॉस ने अब्दु के करियर को देखते हुए भले ही उन्हें घर से बाहर आने की परमिशन दे दी हो, लेकिन इसी के साथ उन्होंने अब्दु को एक चेतावनी भी दी। बिग बॉस ये कहते हुए दिखाई दिए कि वह घर से जा तो रहे हैं और बिग बॉस ने उन्हें ये आज्ञा भी दी, लेकिन अगर उन्होंने या उनके मैनेजर ने कोई भी नियम तोड़ा तो फिर अब्दु रोजिक घर में नहीं लौट सकेंगे। यहां तक कि वह इस गेम शूट के बाद तुरंत ही बिग बॉस के घर में लौट आएंगे। बिग बॉस ने इस बात को भी सुनिश्चित किया कि अब्दु घर में वापस गेस्ट बनकर लौटेंगे या फिर पहले की तरह सदस्य बनकर ये घर के अन्य कंटेस्टेंट ही तय करेंगे।
Helium balloons dekar Ranveer ne karwaye ghar waalon se kuch kaarnaame. 🤣
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9 baje, sirf #Colors par. Anytime on @justvoot #BB16 #BiggBoss #ShanivaarKaVaar@BeingSalmanKhan @TRESemmeIndia @Chingssecret @MyGlamm pic.twitter.com/bYWekLYFaJ
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 17, 2022
घर में अब्दु रोजिक को याद करते नजर आए ये कंटेस्टेंट
अब्दु रोजिक के जब घर से जाने की घोषणा बिग बॉस ने की तो सभी घरवालों की आंखें नम हो गईं। उनके जाने के एक दिन बाद भी जो घरवाला सबसे ज्यादा उदास नजर आईं वह थीं निमृत कौर अहलूवालिया, जो श्रीजिता डे से ये कहती हुई दिखाई दीं कि काश अब्दु एक हफ्ते में, बल्कि दो दिनों में ही वापस आ जाएं। हालांकि अब्दु कब घर में आएंगे अब तक ये खुलासा नहीं हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।