Bigg Boss 16 Winner: टीवी की ये पॉपुलर बहू बनने वाली है बिग बॉस की विनर! दूसरे नंबर के लिए मचा है घमासान
Bigg Boss 16 Winner बिग बॉस 16 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। उस कंटेस्टेंट का नाम सामने आ गया है जो घर में सबसे आगे चल रही है। अब लड़ाई दूसरे नंबर के लिए है।

नई दिल्ली, देएनएन। बिग बॉस 16 टीआरपी की रेस में आगे बढ़ रहा है और इसको देखते हुए शो को कुछ हफ्तों का एक्सटेंशन भी मिल गया है। जैसे-जैसे ये सीजन फिनाले की तरफ जा रहा है लोगों के मन में सवाल उठने लगा है कि आखिर कौन होगा इस सीजन का विनर? इसका जवाब आज हम आपको देने वाले हैं क्योंकि शो की सबसे स्ट्रॉन्ग प्लेयर के रूप में इस कंटेस्टेंट का नाम सामने आ गया है।
टीना-सुम्बुल का कटा पत्ता
शो की शुरुआत में टीना दत्ता, सुम्बुल, साजिद खान और शिव ठाकरे को स्ट्रॉन्ग प्लेयर माना जा रहा था। लेकिन जैसे-जैसे शो आगे बढ़ा टीना दत्ता की दोस्ती शालीन भनोट के साथ हुई जो कि दोस्ती कम और प्यार ज्यादा लगने लगा। इसी बीच आ गईं सुम्बुल तौकीर खान। वीकेंड का वार में सुम्बुल को सलमान खान ने खुद शालीन से दूर रहने के लिए कहा था। इस सब के बीच टीना, शालीन और सुम्बुल का गेम खराब हो गया और वो पीछे रह गए।
प्रियंका चाहर चौधरी बनेंगी विनर?
द खबरी के मुताबिक 10 वें हफ्ते के अंत तक शो में सबसे आगे चल रही हैं प्रियंका चाहर चौधरी। शो में अंकित गुप्ता के साथ एंट्री करने वाली प्रियंका का बेबाक अंदाज लोगों को खूब पसंद आता है। वो हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं और जरूर पड़ने पर भिड़ भी जाती हैं। प्रियंका चाहर चौधरी को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी पॉजिटिव माहौल है। लोग उन्हें विनर बनते देखना चाहते हैं।
बेबाकी को पसंद करते हैं दर्शक
शो में भी जब मजबूत खिलाड़ी का नाम आया है तो उसमें प्रियंका टॉप पर होती हैं। उन्हें परेशान करने वालों में सबसे पहले अंकित हैं जिनके साथ अपनी फिलिंग्स को लेकर प्रियंका श्योर नहीं हैं। दूसरी है अर्चना, जिसके साथ आंटे और पराठे को लेकर उनकी लड़ाई चलती रहती है। हालांकि दर्शकों को इसमें भी काफी मजा आता है।
दूसरे नंबर पर है ये कंटेस्टेंट
सीरियल उड़ारियां में तेजो का किरदार निभाने वाली प्रियंका को किसी से खतरा नहीं है। कोई इनके आसपास भी नहीं है। जहां तक बात साजिद खान के गेम की है तो वो भी मिस गाइडेड मिसाइल की तरह बिहेव कर रहे हैं। निमृत के बर्थडे पर जो उन्होंने अब्दु के साथ किया उससे मीटू के अलावा भी उनकी बहुत थू-थू हो रही है।
दूसरे नंबर पर शिव ठाकरे फाइट कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 16: शालीन के चिकन के चक्कर में भिड़ीं टीना और अर्चना, थप्पड़ मारने तक पहुंची बात
अकेले में दीपिका पादुकोण को इस नाम से बुलाते हैं रणवीर सिंह, शादी के 4 साल बाद गलती से किया खुलासा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।