अकेले में दीपिका पादुकोण को इस नाम से बुलाते हैं रणवीर सिंह, शादी के 4 साल बाद गलती से किया खुलासा
अपनी फिल्म सर्कस को प्रमोट करने पहुंचे रणवीर सिंह ने सबके सामने बताया कि वो अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण को प्यार से किस नाम से बुलाते हैं। शादी के चार साल बाद एक्टर ने गलती से ये खुलासा कर दिया।

नई दिल्ली, जेएनएन। रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म सर्कस के प्रमोशन में बिजी है। रणबीर जहां भी जाते हैं अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण का जिक्र करने से खुद को रोक नहीं पाते। कुछ ऐसा ही हुआ इंडियन आइडल 13 के सेट पर। यहां पर रणवीर सिंह, दीपिका को याद करके इमोशन हो गए और बातों-बातों में उन्होंने ये भी बता कि वो अपनी बिलव्ड वाइफ को घर पर किस नाम से बुलाते हैं।
रणवीर सिंह से किया खुलासा
इंडियन आइडल 13 में सर्कस की पूरी टीम के साथ पहुंचे रणवीर सिंह ने खूब मस्ती की। जब मंच पर सोनाक्षी, चेन्नई एक्सप्रेस का गाना गा रही थीं तो रणवीर काफी इमोशन नजर आए। बाद में परफॉर्मेंस खत्म होने के बाद वो स्टेज पर गए और उन्होंने कहा कि ये गाना मेरा फेवरेट है क्योंकि ये चेन्नई एक्सप्रेस का है जिसमें दीपिका और शाह रुख खान थे। तितली सॉन्ग पर बात करते हुए रणवीर ने कहा कि मेरी पत्नी भी बहुत खूबसूरत है, बिल्कुल तितली की तरह। मैं घर पर उसे तितली बुलाता हूं।
दीपिका को इस नाम से बुलाते हैं रणवीर
रणवीर सिंह ने आगे कहा कि मैं जब भी दीपिका को देखता हूं उसमें खो जाता हूं। वो तितली जैसी ही पॉजिटिव है, कलरफुल है। जिसके बाद सब उनके मजे लेने लगते हैं। इससे पहले बिग बॉस 16 में भी रणवीर सिंह ने दीपिका को लेकर अपने कई राज खोले थे। सलमान खान के सामने जब वरुण ने उनसे पूछा कि, 'क्या आपने दीपिका पादुकोण जी को मस्का मारने के लिए आई लव यू बोला है?'
मस्का लगाने के लिए भी बोलते हैं 'I Love You'
रणवीर सिंह इसके जवाब में 'हां' में सिर हिलाते हैं। वह आगे कहते हैं, 'कभी कभी गृहस्थी में बोलना पड़ता है ऐसा, मीठी-मीठी बातें करनी पड़ती हैं। मैं तो पहले ही माहौल बनाना शुरू कर देता हूं, क्योंकि मुझे मालूम है कि, दो दिन बाद कुछ मांगना है तो दो दिन पहले ही मस्का मारना शुरू कर देता हूं'।
सर्कस में साथ आएंगे नजर
बता दें कि साल 2018 में इस कपल ने सात फेरे लिए थे जिसके बाद इन्हें हमेशा एक दूसरे पर प्यार लुटाते हुए ही देखा जाता है। हालांकि इस साल ऐसी भी खबरें आईं कि इनके बीच मनमुटाव शुरू हो चुका है लेकिन रणवीर की पिछली फिल्म 83 में भी दीपिका ने उनकी पत्नी का रोल प्ले किया था और अब सर्कस में भी दीपिका ने एक आइटम 'करंट लगा रहे' किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।