Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fifa World Cup 2022 की क्लोजिंग सेरेमनी में नोरा फतेही ने बिखेरे जलवे, दमदार परफॉर्मेंस से हिल गया स्टेडियम

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Mon, 19 Dec 2022 11:29 AM (IST)

    Fifa World Cup 2022 Nora Fatehi Performance नोरा फतेही ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 में क्लोजिंग सेरेमनी में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से स्टेडियम को झूमने पर म ...और पढ़ें

    Hero Image
    Fifa World Cup 2022 Nora Fatehi set stage on fire with her sizzling performance at closing ceremony

    नई दिल्ली, जेएनएन। भारत की पॉपुलर डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 में फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच हुए फाइनल मैच से ठीक पहले क्लोजिंग सेरेमनी में अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। इंटरनेट पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा। तो अगर आपने रविवार को नोरा का डांस मिस कर दिया है तो यहां देखें उनका दमदार परफॉर्मेंस...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोरा फतेही ने बिखेरे जलवे

    बता दें कि अपनी फिल्म पठान को प्रमोट करने के लिए शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण भी कतर पहुंचे थे लेकिन नोरा फतेही फीफा विश्व कप में परफॉर्म करने वाली एकलौती स्टार थीं। नोरा फतेही ने कतर के लुसैल स्टेडियम में फीफा विश्व कप एंथम 'लाइट द स्काई' पर अपने अदाओं से मंच पर आग लगा दी थी।

    क्लोजिंग सेरेमनी में लगाई आग

    ब्लैक शिमरी आउटफिट में नोरा किसी बिजली की तरह डांस कर रही थीं। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए नोरा ने ड्रेस के साथ लॉग लेस स्टॉकिंग्स और शूज पेयर किए थे। उन्होंने वर्ल्ड कम की थीम को अंग्रेजी और हिंदी दोनों में गाया और परफॉर्म किया। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और उनके फैंस एक्ट्रेस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Noriana Algeria Fangirl (@norianafangirl)

    पहले भी कर चुकीं है परफॉर्म

    इस वर्ल्ड कप में ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब नोरा ने ऐसा शानदार प्रदर्शन किया हो। दोहा में 1 दिसंबर को, उन्होंने फीफा फैन फेस्टिवल में भी परफॉर्म किया था। यहां उन्होंने साकी-साकी और दिलबर जैसे कई हिट बॉलीवुड गानों पर डांस किया। इसके अलावा, उनके प्रदर्शन के दौरान, स्ट्रीट डांसर 3डी अभिनेता ने भारतीय ध्वज लहराया और जय हिंद के नारे भी लगए।

    100% में आएंगी नजर

    इस दौरान एक्ट्रेस ने भारतीय फ्लैग को उल्टा पकड़ लिया था जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर बेरहमी से ट्रोल भी किया गया। वर्कफ्रंट की बात करें तो नोरा फतेही जल्द ही जॉन अब्राहम, रितेश देशमुख और शहनाज गिल के साथ 100% नामक की कॉमेडी फिल्म में दिखाई देंगी। यह फिल्म अगले साल दिवाली पर रिलीज होने वाली है, जिसमें साजिद खान नौ साल बाद निर्देशन में वापसी कर रहे हैं।

    ये भी पढ़ें

    'जैसे सुशांत सिंह राजपूत को मारा, ये मुझे भी मार देंगे...' KRK ने इन लोगों पर लगाया अपनी सुपारी देने का आरोप

    Bigg Boss 16: इतिहास में पहली बार बिग बॉस को आया इतना गुस्सा, कैप्टेंसी टास्क से पहले फायर हुए दो कंस्टेंट्स