Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जैसे सुशांत सिंह राजपूत को मारा, ये मुझे भी मार देंगे...' KRK ने इन लोगों पर लगाया अपनी सुपारी देने का आरोप

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Mon, 19 Dec 2022 09:00 AM (IST)

    Kamal rashid khan KRK कमाल राशीद खान यानी केआरके ने बॉलीवुड में कुछ लोगों पर खुद को जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने अपनी तुलना दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत से भी की।

    Hero Image
    Kamal rashid khan KRK claims bollywood wants to kill him

    नई दिल्ली, जेएनएन। कमाल राशीद खान यानी केआरके खुद के फिल्म क्रिटिक होने का दावा करते हैं और अब उन्होंने एक और आशंका जाहिर की है। बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स पर निशाना साधने वाले केआरके का कहना है कि उन्हें जान से मारने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने अपनी तुलना दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत से की है और कहा कि वो जल्द ही खुलासा करेंगे कि उनके नाम की सुपारी किसने दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केआरके ने लगाया आरोप

    केआरके ने एक के बाद एक ट्वीट किए और बिना नाम लिए ही कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाए। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'आप सभी तथाकथित सुपरस्टार्स हर फिल्म के 125 करोड़ चार्ज करते हैं और फिर एक ही क्रिटिक के रिव्यू से डर जाते हैं। इसलिए आप अपनी बकवास फिल्मों को सुपरहिट बनाने के लिए उसे (केआरके) मारना चाहते हैं। तो मेरे लिए आप सुपरस्टार नहीं बल्कि बुखारी हैं। ऐसी जिंदगी पर आ थू।'

    सुशांत सिंह से की तुलना

    इसके बाद एक दूसरे ट्वीट पर उन्होंने अपनी तुलना सुशांत सिंह राजपूत से की। केआरके ने हिंदी में लिखा, 'अगर मुझे धमकाया जा रहा है, तो फिर सुशांत सिंह को भी धमकाया गया होगा! अगर मुझे मारने की कोशिश की जा रही है, तो फिर शायद सुशांत को भी मारा गया होगा!'

    फैंस ने लगाई क्लास

    खबरों में कैसे रहा जाता है ये केआरके को खूब आता है। वो पहले भी खुद को जान से मारने की कोशिशों का आरोप लगा चुके हैं। हालांकि इस बार वो सुशांत सिंह का नाम लेकर बुरे फंसे और सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई।

    जल्द करेंगे खुलासा

    इससे पहले दो अन्य ट्वीट में केआरके ने बड़ा दावा किया था। उनके मुताबिक़, वे जल्दी ही यह बताएंगे कि उनके नाम की सुपारी किसने दी है। उन्होंने लिखा, 'मेरे वकीलों ने सभी एफआईआर को रद्द कराने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। इसके बाद मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताऊंगा कि मेरे नाम की सुपारी किसने दी है'।

    ये भी पढ़ें

    Avatar The Way Of Water Collection Day 3: वीकेंड पर 100 करोड़ पार हुई 'अवतार 2', रविवार को भी की बंपर कमाई

    Prabhas ने कृति सेनन से अफेयर की खबरों के बीच शादी का सवाल पूछने पर लिया सलमान खान का नाम, दर्शक लगे हंसने