Prabhas ने कृति सेनन से अफेयर की खबरों के बीच शादी का सवाल पूछने पर लिया सलमान खान का नाम, दर्शक लगे हंसने
Prabhas Wedding फिल्म अभिनेता प्रभास ने अपनी शादी के बारे में बात की है। इसमें उन्होंने सलमान खान का भी जिक्र किया है। दरअसल प्रभास और कृति सेनन के अफेयर की खबरें वायरल हो रही है। जिसे कृति ने अफवाह करार दिया है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Prabhas Wedding: फिल्म अभिनेता प्रभास ने एक इंटरव्यू दिया है। इस अवसर पर होस्ट नेउनसे पूछा है कि वह शादी कब करने वाले हैं। इस पर उनका मजेदार जवाब सुनकर वहां पर बैठे दर्शक हंसने लगे। प्रभास उत्तर में कहते है कि वह शादी करेंगे लेकिन वह चाहते हैं उनसे पहले सलमान खान की शादी हो। उन्होंने शादी को लेकर पर ऐसा बम फोड़कर वहां पर बैठे लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया, साथ ही सभी यह सोचने लगे कि क्या वाकई अब प्रभास भी शादी नहीं करेंगे और सलमान खान की तरह ही बिना शादी किए रहने वाले हैं।
प्रभास ने लव लाइफ के बारे में भी बात की है
इस अवसर पर प्रभास ने अपनी लव लाइफ के बारे में भी बात की है। गौरतलब है कि प्रभास का नाम इन दिनों आदि पुरुष की एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ जोड़ा जा रहा है। कहा जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। प्रभास अनस्टॉपेबल नामक चैट शो में नजर आए थे और वह नंदामुरी बालाकृष्णा से बात कर रहे थे। अनस्टॉपेबल तेलुगु चैट शो है। इसका एक नया प्रोमो जारी किया गया है। इसमें उनसे उनकी लव लाइफ और शादी के बारे में पूछा गया है। इस पर वे मजेदार जवाब देते नजर आते हैं।
प्रभास सलमान खान के बाद शादी करने वाले है
होस्ट प्रभास से पूछते हैं कि आप कब शादी करने वाले हो। इस पर प्रभास कहते हैं, 'सलमान खान के बाद।' इस पर सभी लोग हंसने लगते हैं। इस अवसर पर प्रभास से यह भी पूछा गया कि वह महिलाओं को रिझाने के लिए क्या कोई जादू-टोना करते हैं। शो का प्रोमो शेयर करते हुए लिखा गया है, 'प्रभास के बारे में सब कुछ जानने का अवसर। प्रभास ना सिर्फ मजाकिया है बल्कि मस्तीखोर भी है। वह अनस्टॉपेबल में नजर आएंगे।' इस पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया भी दी है।
यह भी पढ़ें: Who Is Sargam Kaushal: मिसेस वर्ल्ड सरगम कौशल प्रोफेशन से हैं टीचर, इंडियन नेवी ऑफिसर से की हैं शादी
प्रभास और कृति सेनन के अफेयर की पुष्टि वरुण धवन ने लगभग कर दी थी
प्रभास और कृति सेनन के अफेयर की पुष्टि वरुण धवन ने लगभग झलक दिखला जा 10 शो में कर दी थी। कृति सेनन ने अफेयर की खबरों को अफवाह बताया। उन्होंने कहा है, 'ना प्यार है, ना ही पीआर है। हमारा भेड़िया रियलिटी शो में कुछ ज्यादा ही जंगली हो गया था।' उन्होंने इन अफवाहों को आधारहीन बताया। प्रभास फिल्म बाहुबली से लोकप्रिय हुए है। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। उनकी फिल्में काफी पसंद की गई है। वह जल्द आदि पुरुष में नजर आएंगे। वे इस फिल्म में प्रभु श्रीराम की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का टीजर जारी कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।