Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Who Is Sargam Kaushal: मिसेस वर्ल्ड सरगम कौशल प्रोफेशन से हैं टीचर, इंडियन नेवी ऑफिसर से की हैं शादी

    Who Is Sargam Kaushal सरगम कौशल ने मिसेस वर्ल्ड 2022 का पुरस्कार जीता है। इसके साथ ही 21 वर्षों के बाद यह ताज भारत वापिस आया है। सरगम कौशल ने टीचर है और उन्होंने इंडियन नेवी के अफसर से शादी की है।

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Sun, 18 Dec 2022 08:00 PM (IST)
    Hero Image
    Who Is Sargam Kaushal: सरगम कौशल ने ताज जीता है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Who Is Sargam Kaushal: सरगम कौशल को अमेरिका में हुए एक कार्यक्रम में मिस वर्ल्ड 2022 के ताज से सम्मानित किया गया है। मिसेस कौशल ने 62 देशों से आई सुंदरियों को पीछे छोड़ इस टाइटल को जीता है। सरगम ने इस अवसर पर खुशी जताते हुए इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी शेयर की है। इसमें उन्हें हाथ जोड़े और क्राउन पहने हुए देखा जा सकता है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, 'लंबा इंतजार खत्म हुआ। 21 वर्षों के बाद क्रॉउन वापस आया है।' उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, स्मृति ईरानी, आदिति गोवित्रीकर और सुष्मिता सेन को टैग किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरगम कौशल भारत के जम्मू-कश्मीर की रहने वाली है

    सरगम कौशल की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई है। इसे 7800 के करीब लाइक मिले हैं। वहीं इस पर 230 से ज्यादा कमेंट किए गए हैं। सरगम कौशल भारत के जम्मू-कश्मीर की रहने वाली है। वह प्रोफेशन से टीचर रही है। वहीं उन्होंने इंडियन नेवी के अफसर आदि से शादी की है। उन्होंने सन दो हजार अट्ठारह में फेरे लिए है।

    यह भी पढ़ें: Avatar 2 के निर्देशक जेम्स कैमरून का दावा, टाइटैनिक में जैक और रोज का साथ में बचना था असंभव, कराया बड़ा रिसर्च

    सरगम कौशल ने इंस्टाग्राम बायो में पब्लिक फिगर लिख रखा है

    सरगम कौशल ने अपने इंस्टाग्राम बायो में पब्लिक फिगर लिख रखा है। वहीं उन्होंने मिसेस इंडिया वर्ल्ड 2022 जीतने की बात का भी जिक्र किया है। इसके अलावा उन्होंने लोकेशन में जम्मू कश्मीर और मुंबई रखा है। इससे पता चलता है कि वो मुंबई और जम्मू कश्मीर के बीच यात्रा करती रहती है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Mrs. India Inc (@mrsindiainc)

    यह भी पढ़ें: FIFA 2022 Final: नोरा फतेही करेंगी परफॉर्म, दीपिका पादुकोण करने वाली हैं ट्रॉफी का अनावरण, जाने कौन-कौन पहुंचा

    सरगम कौशल ने शादी के बाद भी अपने पैशन को मरने नहीं दिया

    सरगम कौशल ने शादी के बाद भी अपने पैशन को मरने नहीं दिया और ब्यूटी पेजेंट में भाग लिया। इसके लिए उन्होंने इंडस्ट्री के कई स्पेशलिस्ट से बातचीत भी की, जिन्होंने उनकी रैंप वॉक, फिटनेस, हेयर और मेकअप में सहायता की। इस पुरस्कार की जूरी पैनल में सोहा अली खान, मोहम्मद अजहरुद्दीन और विवेक ओबरॉय थे जबकि फॉर्मर मिसेस वर्ल्ड डॉक्टर आदिति गोवित्रीकर रह चुकी है। इसके पहले उन्होंने मिस इंडिया वर्ल्ड 2022 का पुरस्कार 15 जून 2022 को जीता था। उन्हें नवदीप कौर ने यह खिताब दिया था।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sargam Koushal (@sargam3)