Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Avatar The Way Of Water Collection Day 3: वीकेंड पर 100 करोड़ पार हुई 'अवतार 2', रविवार को भी की बंपर कमाई

    Avatar The Way Of Water Box Office Collection Day 3 जेम्स कैमरून की अवतार 2 दुनियाभर में अपनी कमाई से धमाल मचा रही है। फिल्म ने भारत में तीन दिनों में ही 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Updated: Mon, 19 Dec 2022 08:14 AM (IST)
    Hero Image
    Avatar The Way Of Water Collection Day 3

    नई दिल्ली, जेएनएन। Avatar The Way Of Water Box Office Collection Day 3: 'अवतार द वे ऑफ वॉटर' ने रिलीज होते के साथ ही धूम मचा दी है। फिल्म 3 दिनों में ही 100 करोड़ पार हो कर गई। जेम्स कैमरून की इस फिल्म को दुनियाभर में लोग पसंद कर रहे हैं। 'अवतार' की ही तरह 'अवतार 2' भी कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ रही है। इसका पहला वीकेंड कलेक्शन सामने आ चुका है तो आइए देखते हैं फिल्म ने तीसरे दिन कैसा परफॉर्म किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवतार 2 की रिकॉर्ड तोड़ कमाई

    एडवांस बुकिंग में ही अवतार ने साबित कर दिया कि ये लंबी रेस का घोड़ा है। इसके बाद पहले दिन फिल्म ने 45 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर इतिहास रचने की तरफ अपना एक कदम आगे बढ़ाया। दूसरे दिन भी फिल्म का कलेक्शन जबरदस्त रहा और फिल्म पहुंच गई 87.50 करोड़ के पास। अब सारा दारोमदार रविवार कलेक्शन पर टिका था और अवतार 2 ने निराश नहीं किया।

    वीकेंड पर 100 करोड़ पार हुई फिल्म

    sacnilk.com के मुताबिक फिल्म ने तीसरे दिन जबरदस्त उछाल दिखाई और इसका कलेक्शन हो गया 50 करोड़ के करीब की कमाई की (आंकड़े शुरुआती हैं और इनमें फेरबदल संभव है)। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई पहुंच गई 137.50 करोड़ के करीब। इसमें से अंग्रेजी में 24 करोड़ का कलेक्शन रहा, हिंदी में 14 करोड़, तेलुगु में 4 करोड़ और तमिल में तीन करोड़ और मलयालम में 45 लाख का बिजनेस किया था।

    अगले हफ्ते टक्कर देगी सर्कस

    बता दें कि बॉलीवुड में 'अवतार 2' को सिर्फ 'दृश्यम 2' ही टक्कर दे पाई है उसे भी रिलीज हुए एक महीने से ऊपर हो चुके हैं। पिछले कुछ हफ्तों से कोई भी बड़ी बॉलीवुड फिल्म रिलीज नहीं हुई है। आने वाले वीक में रोहित शेट्टी की 'सर्कस' सिनेमाघरों में दस्तक देगी वाली है। अब ये 'अवतार 2' के सामने टिक पाती है या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।  

    केजीएफ 2 नहीं छोड़ पाई पीछे

    'अवतार 2' की भी असली परिक्षा शुरू होगी आज यानी सोमवार से। वीकेंड पर तो इसने 100 करोड़ पार कर लिए अब उम्मीद की जा रही है कि फिल्म अपने दूसरे हफ्ते तक 200 करोड़ का आंकड़ा पार लेगी। इतनी धांसू कमाई के बावजूद भारत में इस साल सबसे ज्यादा बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड टकेजीएफ चैप्टर 2ट के नाम है। इसने पहले दिन 53 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। बता दें कि 'अवतार' अभी तक दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल है। 

    ये भी पढ़ें

    Who Is Sargam Kaushal: मिसेस वर्ल्ड सरगम कौशल प्रोफेशन से हैं टीचर, इंडियन नेवी ऑफिसर से की हैं शादी

    Prabhas ने कृति सेनन से अफेयर की खबरों के बीच शादी का सवाल पूछने पर लिया सलमान खान का नाम, दर्शक लगे हंसने