Bigg Boss 16: इतिहास में पहली बार बिग बॉस को आया इतना गुस्सा, कैप्टेंसी टास्क से पहले फायर हुए दो कंस्टेंट्स
Bigg Boss 16 बिग बॉस का सीजन 16 काफी मायनों में बेहद खास है क्योंकि जो आजतक नहीं हुआ वो अब देखने को मिल रहा है। बीबी के इतिहास में पहली बार कैप्टेंसी टास्क से पहले ही दो कंटेस्टेंट को फायर कर दिया गया।

नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस 16 में नॉमिनेशन और एविक्शन जितना इंपॉर्टेंट होता है, उतना ही जरूरी होता है घर में कैप्टन का सलेक्शन। इस बार तो बिग बॉस जब चाहे कैप्टन को बर्खास्त कर सकते हैं। पर इस सीजन में जो हुआ है वो बिग बॉस 16 के इतिहास में अब तक नहीं हुआ। पहली बार बिग बॉस ने कैप्टेंसी टास्क में हिस्सा लेने वाले दो कंटेस्टेंट्स को फायर कर दिया गया हो। इसके साथ ही अब घर में नए कैप्टन की तलाश शुरू हो गई है।
सौंदर्या शर्मा और विकास से नाराज हुए बिग बॉस
दरअसल, शो में पहले से सौंदर्या शर्मा, विकास और अब्दु रोजिक घर का नया कैप्टन बनने के लिए टास्क करने वाले थे। लेकिन इस हफ्ते अब्दु को किन्हीं वजहों से घर से बाहर होना पड़ा। जिसके बाद कैप्टेंसी टास्क में सिर्फ सौंदर्या शर्मा और विकास बचे। बिग बॉस ने इन दोनों से कहा कि आप आपसी सहमति से किसी एक कंटेस्टेंट का नाम बताइए जो तीसरा उम्मीदवार बन सकता है। इसपर ये दोनों साथ मिलकर कोई भी फैसला नहीं कर पाए।
कैप्टन बनने से पहले फायर हुए कंटेस्टेंट्स
द खबरी के मुताबिक बिग बॉस के दिए काम को पूरा ना कर पाने के कारण सौंदर्या और विकास को उनका गुस्सा झेलना पड़ा और उन्होंने दोनों को भी बर्खास्त कर दिया। साथ ही कहा कि ये बिग बॉस के अब तक के इतिहास में पहली बार हुआ है कि कैप्टन बनने से पहले ही किसी को फायर कर दिया गया हो। अब घर में नए कैप्टन की तलाश शुरू हो गई है।
अब्दु की जल्द होगी वापसी
बता दें कि इस बार भी घर में कोई वीकेंड का वार में कोई नॉमिनेशन नहीं हुआ बल्कि अब्दु रोजिक घर से बाहर जाना पड़ा उनके किसी प्रोजेक्ट के चलते। उनके आलावा सौंदर्या कभी भी घर की कैप्टन नहीं बनीं और विकास अभी वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर लाए हैं तो इन दोनों का ही सपना चकनाचूर हो गया है। अब जो नाम कैप्टन के तौर पर सामने आ रहा है उसे सुन आपके होश उड़ जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।