Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16 New Captain: सबसे कमजोर कंटेस्टेंट को बिग बॉस ने बनाया कैप्टन, नाम सुन लगेगा 440 बोल्ट का झटका

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Mon, 19 Dec 2022 10:31 AM (IST)

    Bigg Boss 16 New Captain बिग बॉस ने इस बार ऐसे सदस्य को घर का कैप्टन चुना है जिसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी। इस कंटेस्टेंट का नाम सुन फैंस को अपने कानों पर भरोसा नहीं हो रहा है।

    Hero Image
    Bigg Boss 16 New Captain MC stan

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 New Captain: बिग बॉस 16 में जो हो वो कम है, दर्शकों को भी घर में रोज  होने वाला हाई ऑक्टेन ड्रामा पसंद आता है। आज जो कंटेस्टेंट आपको कमजोर लग रहा है वो कल घर का सरताज बन जाता है और फिर पलट जाता है घरवालों का पूरा गेम। इस बार भी बिग बॉस ने ऐसा ही कुछ किया है, घर का कैप्टन ऐसे सदस्य को बनाया है जिसका नाम सुन आपके होश उड़ जाएंगे, कानों पर भरोसा नहीं होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये सदस्य बना बीबी 16 का नया कैप्टन

    दरअसल, हुआ ये कि घर में नए कैप्टन बनने की रेस में शामिल थे सौंदर्या शर्मा, विकास और अब्दु रोजिक। इसमें से वीकेंड का वार में अब्दु रोजिक घर से बाहर चले गए तो बाकी बचे सौंदर्या शर्मा और विकास। बिग बॉस इन दोनों से कहा कि आप आपसी सहमति से एक और सदस्य का नाम तय करें जो कैप्टेंसी टास्क में आपके साथ परफॉर्म करें। दोनों मिलकर भी कोई नाम तय नहीं कर पाए और इसी बात पर बिग बॉस को गुस्सा आ गया।

    नाम सुन उड़ जाएंगे होश

    बिग बॉस के इतिहास में पहली बार किसी को कैप्टन बनने से पहले बर्खास्त किया गया। और इस तरह सौंदर्या और विकास का सपना टूट गया। अब लाइव फीड देखकर खबरें देने वाली वेबसाइट 'बिग बॉस 16 ताजा खबर' के मुताबिक घर का नया कैप्टन उसे बनाया गया है जिसके नाम की किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। ऐसे कंटेस्टेंट जो हमेशा शो छोड़कर बाहर जाने की ही बातें करता है।

    एमसी स्टैन को मिली घर की कमान

    अगर आप अभी भी अंदाजा नहीं लगा पाए तो हम आपको बताते हैं वो कोई और नहीं बल्कि हैं एमसी स्टैन। लाइव फीड के आधार पर घर के नए कैप्टन की दौड़ में स्टैन को सफलता मिली है। इसका मतलब है कि एक बार फिर घर पर मंडली का राज होगा। साजिद, शिव, निमृत का सिक्का एक बार फिर घर पर चलने वाला है।

    सलमान खान ने भी लगाई थी फटकार

    बता दें कि पिछले हफ्ते ही सलमान खान ने स्टैन को बार-बार शो छोड़ने का बोलने पर फटकार लगाई थी। जिसके बाद स्टैन की गर्लफ्रेंड का भी मैसेज उन्हें दिया गया तब जाकर उन्होंने शो में रुकने का फैसला किया। ऐसे में स्टैन को घर का कैप्टन बनाना फैंस का हजम नहीं होगा। 

    ये भी पढ़ें

    Bigg Boss 16: इतिहास में पहली बार बिग बॉस को आया इतना गुस्सा, कैप्टेंसी टास्क से पहले फायर हुए दो कंस्टेंट्स

    'जैसे सुशांत सिंह राजपूत को मारा, ये मुझे भी मार देंगे...' KRK ने इन लोगों पर लगाया अपनी सुपारी देने का आरोप