Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर का कैप्टन नहीं, लेकिन दर्शकों के दिलों का राजा बना ये कंटेस्टेंट, मार गया बाजी

    Bigg Boss 16 बिग बॉस के घर में ट्रॉफी जीतने की तलब हर कंटेस्टेंट के अन्दर है। एक तरफ जहां 11वें हफ्ते के बाद अंकित गुप्ता घर में एक्टिव दिखें तो वही अर्चना-प्रियंका के बीच जमकर झगड़ा हुआ। इन सबके बीच ये शांत सदस्य दर्शकों का दिल चुरा ले गया।

    By Tanya AroraEdited By: Updated: Mon, 19 Dec 2022 06:07 PM (IST)
    Hero Image
    bigg boss 16 sajid khan leave behind shiv thakare become king of the week. Photo Credit/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस का समय जैसे-जैसे बीतता जा रहा है, वैसे-वैसे घर में रिश्तों में बदलाव और गेम के प्रति कंटेस्टेंट्स की सीरियसनेस भी बढ़ती जा रही है। बिग बॉस अपने 12वें हफ्ते में कदम रख चुका है और शो की बढ़ती टीआरपी को देखते हुए मेकर्स को 1 महीने का एक्सटेंशन भी मिल चुका है। बीते हफ्ते जहां शालीन-टीना का जबदरस्त ड्रामा शो में देखने को मिला, तो वही अर्चना और प्रियंका के बीच खाने को लेकर जबरदस्त लड़ाई हुई। बीते हफ्ते अंकित भी शो में काफी एक्टिव दिखाई दिए, लेकिन इसके बावजूद दर्शकों के दिलों का राजा वह कंटेस्टेंट बना जो पिछले कुछ हफ्तों से काफी शांत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये कंटेस्टेंट बना दर्शकों के दिल का राजा

    इस हफ्ते न तो अंकित का चार्म चला और न ही टीना और सुम्बुल के बीच हुई लड़ाई ने दर्शकों का कुछ खास मनोरंजन किया। बीते हफ्ते शालीन भनोट के बेस्ट एंटरटेनर ऑफ द वीक बनने के बाद इस हफ्ते जिस घरवाले ने दर्शकों के दिलों पर राज किया, वह हैं बिग बॉस मराठी के विजेता और हिंदी बिग बॉस में अपने दिमाग से सबको मात देने वाले शिव ठाकरे। हर हफ्ते की तरह इस वीक भी बिग बॉस ने अपने सोशल मीडिया पर एक सर्वे किया और बिग बॉस का राजा या रानी कौन है इसका फैसला दर्शकों पर छोड़ दिया। इस हफ्ते सर्वे में सबसे ज्यादा जिस कंटेस्टेंट को लोगों ने वोट देकर बिग बॉस का राजा बनाया वह शिव ठाकरे हैं, जिनका गेम लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

    सोशल मीडिया पर शिव ठाकरे के किंग बनने के बाद दर्शकों ने दिया ऐसा रिएक्शन

    शिव ठाकरे के किंग बनने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया देते हुए हुए नजर आए। कुछ लोगों को शिव ठाकरे का राजा बनना रास आया, तो वही कुछ ऐसे भी रहें, जिन्होंने इसे एक मजाक बताया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'पोपट किंग शिव ठाकरे'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये बिग बॉस में सच में राजा की तरह राज करता है'। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'जल्द ही बिग बॉस का टाइटल भी दादा ही जीतेंगे'। एक अन्य यूजर ने मेकर्स पर निशाना साधते हुए कहा, 'थैंक यू कलर्स कि आपने चैनल की बहू बेटियों को छोड़कर अपने शिव को चुना। कलर्स की बहू-बेटियां इस शो में सिर्फ डेली सोप करती हैं'।

    शेखर सुमन ने शिव ठाकरे को बताया 'पोपट'

    हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी बिग बुलेटिन के साथ शेखर सुमन एक यूनिक अंदाज में घरवालों का मनोरंजन करते दिखाई दिए। इस हफ्ते उन्होंने टैरो कार्ड रीडर की भूमिका निभाई और उन्होंने हर कंटेस्टेंट के नाम का एक कार्ड उठाया और उन्हें बताया कि उनमें किस चीज का दोष है। शिव को लेकर जो कार्ड शेखर सुमन के हाथ में आया वह था 'पोपट' । शेखर सुमन के कार्ड खोलने के बाद शिव इस पर सफाई देते हुए नजर आए।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: मेडिकल कारण से नहीं इस वजह से अब्दु रोजिक हुए घर से बेघर, बिग बॉस ने खुद तोड़ा सबसे बड़ा नियम

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Winner: टीवी की ये पॉपुलर बहू बनने वाली है बिग बॉस की विनर! दूसरे नंबर के लिए मचा है घमासान