नई दिल्ली, जेएनएन।Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 का ये वीकेंड का वार घरवालों के लिए बहुत ही मुश्किल होने वाला है। इस हफ्ते कई घरवालों के चेहरों पर से मुखौटे उठने वाले हैं। वीकेंड के वार में शनिवार को तो सलमान खान घरवालों की क्लास लगाएंगे ही, लेकिन इसी के साथ बिग बॉस खुद भी घरवालों के साथ एक बड़ा गेम खेलते हुए नजर आएंगे, जो घरवालों के आपसी रिश्तों को भी बदल देगा। इस वीकेंड के वार में सलमान खान ने टीना दत्ता के गेम की पोल-खोल दी, जिसके बाद टीना दत्ता गुस्से में तिलमिला गईं। सिर्फ इतना ही नहीं, अर्चना गौतम के गेम को भी जनता ने सवालों के घेरे में जैसे ही लिया, तो अर्चना ने अपने ही दोस्तों को लेकर एक ऐसा बयान दिया जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए।
अर्चना पर जनता ने उठाए सवाल तो एक्ट्रेस ने दी ऐसे सफाई
बिग बॉस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीकेंड के वार के कई प्रोमो शेयर किए। इस वीकेंड पर शो के मेजबान सलमान खान अकेले नहीं, बल्कि दर्शकों के साथ मिलकर कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हुए नजर आएंगे। इस प्रोमो में वीकेंड के वार में से आई एक लड़की अर्चना से ये कहती है कि आप हमेशा बोलते हो कि कोई आपका साथ नहीं देता, जब सौंदर्या आपके लिए खड़ी हुई थी, लेकिन आपका ये नेचर है कि आप किसी के भी सग्गे नहीं हो। जनता के इस सवाल को सुनने के बाद अपनी सफाई देते हुए अर्चना ने कहा, 'मुझे ऐसा लगता है कि बिग बॉस में कोई अपना नहीं होता, यहां पर सब नाग हैं, एक-दूसरे को डसते हैं और कुछ नेवले बैठे हैं, वो मेरा माइंडसेट है, वह भी डसते हैं'।
पोल खुलने पर गुस्से में तिलमिलाईं टीना दत्ता
अर्चना के अलावा टीना दत्ता की भी जनता में बैठे एक शख्स ने पोल खोलते हुए कहा कि हमें जहां से दिख रहा है कि आप हमेशा अपनी सहूलियत के हिसाब से लोगों से टास्क में डील करके ही सपोर्ट करते हो, आपने सेल्फलेस होकर किसी को सपोर्ट नहीं किया। हमेशा एक डील रखी है। इस बात को सुनकर टीना ने जवाब देते हुए कहा, 'मैं बिग बॉस के घर में अकेले आई हूं और गेम खेलने आई हूं, तो मैं तो स्मार्ट ही खेलूंगी ना, चाहे वो शिव का पहला टास्क हो'। टीना की बात को बीच में ही काटते हुए सलमान खान ने कहा कि ये शालीन के साथ भी आप गेम खेल रही हैं क्या'। इस बात को सुनकर घरवाले जहां खुश हुए, तो वही टीना थोड़ी सी इम्बेरेस हो गईं'।
बिग बॉस के घर में ये हफ्ता लेगा रिश्तों की परीक्षा
बिग बॉस के कंटेस्टेंट के लिए आने वाले कुछ हफ्ते बहुत ही कठिन होने वाले हैं। एक तरफ जहां कंटेस्टेंट के बीच अपने 25 लाख रुपए वापस पाने की होड़ है, तो वही दूसरी तरफ घर में प्रियंका और अंकित के साथ-साथ इस हफ्ते कई सदस्यों की दोस्ती को भी बिग बॉस की परीक्षा से पास होना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: अर्चना के मुंह से यह बात सुन टीना दत्ता को लगा झटका, मुंह पर फेंका कीचड़, कहा- बदतमीज लड़की...