नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Sumbul Touqeer Khan Trolled: बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट सुंबुल तौकीर खान पर उनकी कमेंट बाजी भारी पड़ती हुई नजर आ रही है। एक्ट्रेस ने बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट टीना दत्ता को लेकर कमेंट किया था। अब सोशल मीडिया पर सुंबुल का फहमान खान संग एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर इमली एक्ट्रेस बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं।

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: टिकट टू फिनाले में आकर प्रियंका से हुई ये बड़ी गलती, छिन जाएगा फाइनलिस्ट बनने का मौका ?

टीना और अर्चना की मस्ती से चिढ़ीं सुंबुल

बिग बॉस 16 के पुराने एपिसोड का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अर्चना गौतम और टीना दत्ता मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं, लेकिन दोनों का हंसी- मजाक सुंबुल को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा और उन्होंने कमेंट कर दिया। दरअसल, बिग बॉस के वीडियो में अर्चना किचन में काम करते हुए नजर आ रही हैं, तभी टीना आती हैं और पीछे से उन्हें मारकर चली जाती हैं। इस पर रिएक्टर करते हुए सुंबुल कहती हैं कि, "मैं लड़की होकर ऐसी मस्ती नहीं कर सकती हूं, मेरे से नहीं हो सकती।"

टीना पर कमेंट बाजी पड़ी भारी

सुंबुल के इतने कहते ही वीडियो में आगे उनका और एक्टर फहमान खान का एक वीडियो सामने आता है। जिसमें सुंबुल कई बार फहमान को पैर से पीछे से मारते हुए नजर आती हैं। सुंबुल अपने इमली को-स्टार संग ठीक वैसे ही मस्ती करते हुए दिखती हैं, जिसे लेकर उन्होंने टीना पर कमेंट किया था। अब वीडियो को लेकर सुंबुल बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं।

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: अर्चना संग बहसबाजी के बीच निमृत को पड़ा एंग्जाइटी अटैक, कंट्रोल से हुईं बाहर, देखें वीडियो

फिनाले से पहले सामने आई सच्चाई

सुंबुल तौकीर का ये वीडियो बिग बॉस 16 के फिनाले से चंद दिन पहले सामने आया है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की फजीहत हो गई है। शो के दर्शक सुंबुल पर दोगलेपन का आरोप लगा रहे हैं।

झूठी है सुंबुल तौकीर

वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर सुंबुल का स्टेटमेंट दोहराया और कहा, "मैं लड़की होकर ऐसी मस्ती नहीं कर सकती हूं, मेरे से नहीं हो सकती...फिर ये क्या है।'' एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए सुंबुल को झूठी कहा।  

Edited By: Vaishali Chandra